आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अभी से ही अपनी तैयारियों में लग गई है। 2024 की शुरुआत में ही लोकसभा चुनाव होंगे, ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी की मजबूत छवि को टक्कर देने क लिए विपक्षी पार्टियां थर्ड फ्रंट बनाने की ओर बढ़ते दिख रही है।
मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार अगल-अलग पार्टियों के नेताओं से मिल रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। जिसके बाद शरद पवार के आवास पर विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई।
उस बैठक में देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और अन्य कई पार्टियों के नेताओं की गैरमौजूदगी ने थर्ड फ्रंट बनाने के लिए विपक्षी पार्टियों के एक साथ आने की अटकलों को हवा दे दी है। इसी बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई वैकल्पिक ताकत खड़ी की जाएगी तो कांग्रेस को साथ रखा जाएगा।
कौन होगा थर्ड फ्रंट का चेहरा?
राष्ट्र मंच पर विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में जुटे शरद पवार ने बीते दिन शुक्रवार को कहा कि ‘बैठक में गठबंधन पर चर्चा नहीं हुई है लेकिन यदि वैकल्पिक ताकत खड़ी की जाएगी तो कांग्रेस को साथ रखकर ही ऐसा किया जाएगा। हमें इस तरह की ताकत की जरूरत है और मैंने इसे बैठक में भी कहा था।‘
अगर वैकल्पिक ताकत खड़ी की जाएगी तो उसका चेहरा कौन होगा…इस पर शरद पवार ने कहा कि हमने अभी इस पर चर्चा नहीं की है लेकिन मुझे लगता है कि सामूहिक नेतृत्व की भूमिका निभाते हुए हमें आगे बढ़ना होगा। उन्होंने आगे कहा, मैंने यह वर्षों तक किया है लेकिन अभी मैं सभी को एक साथ रखने, उनका मार्गदर्शन करने और उन्हें मजबूत करने के लिए काम करुंगा।
महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस पार्टी
महाराष्ट्र में मौजूदा समय में महा विकास अघाड़ी की सरकार है। एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना मिलकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार चला रहे हैं। शरद पवार समेत कई नेता पहले ही दावा कर चुके हैं कि महा विकास अघाड़ी की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
वहीं, कांग्रेस पार्टी ने राज्य में अलगा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए शरद पवार ने कहा, ‘हर राजनीतिक पार्टी को विस्तार का अधिकार है। पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए भी हम इस तरह की बातें कहते हैं। इसी तरह यदि कांग्रेस भी ऐसा कहती है तो हम इसका स्वागत करते हैं, क्योंकि यह उनका अधिकार है।‘