महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस पार्टी सरकार चला रही है। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी की ओर से आये दिन ऐसी बयानबाजियां चलती रहती है कि महा विकास अघाड़ी की सरकार में कुछ ठीक नहीं है।
लेकिन सत्ताधारी गठबंधन की ओर से लगातार इसे नकारा जाता रहा है। इसी बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार न केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि आगामी चुनाव भी शिवसेना के साथ मिलकर लड़ेगी।
शरद पवार ने जमकर की शिवसेना की तारीफ
बीते दिन गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 22 वें स्थापना दिवस पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से जुड़कर शरद पवार ने यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में तीन दलों ने मिल कर इस सरकार का गठन किया है जो बहुत अच्छा काम कर रही है। कुछ लोग सरकार के भविष्य पर सवाल उठा रहे हैं जिनके कोई आधार नहीं है।‘
एनसीपी चीफ ने कहा, शिव सेना और एनसीपी के साथ मिल कर काम करने पर किसी को कोई शंका नहीं होनी चाहिए। पवार ने कहा, ‘लेकिन शिवसेना ऐसा दल है जिस पर भरोसा किया जा सकता है। बालासाहब ठाकरे ने इंदिरा गांधी के प्रति अपने वचन का सम्मान किया था। सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और अगले लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।‘
पवार ने की स्वास्थ्य मंत्री की तारीफ
एनसीपी कोटा से स्वास्थ्य मंत्री बने राजेश टोपे की तारीफ करते हुए शरद पवार ने कहा कि वह स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं और महाराष्ट्र कोविड की समस्या से छुटकारा पा रहा है। उन्होंने शिव सेना के शिव भोजन थाली योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि वे लोग मराठा आरक्षण और अन्य पिछड़े वर्ग की समस्याओं का निराकरण करना चाहते हैं।
महाराष्ट्र में 1 लाख से ज्यादा मौतें
बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना से उत्पन्न हुए हालात चिंता का विषय बना हुआ था। विपक्षी पार्टियां लगातार राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रही थी। जमकर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे थे। देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में ही हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कारण 1 लाख से ज्यादा मौतें हो गई है। मौजूदा समय में स्थिति में पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है। राज्य में वैक्सीनेशन का काम जोर-शोर से जारी है।