नवाब मलिक और समीर वानखेड़े…ये दोनों ही लोग बीते कई दिनों से चर्चाओं का हिस्सा बने हुए हैं। NCP नेता और NCB मुंबई के जोन डायरेक्टर के बीच जुबानी जंग की शुरुआत तो क्रूज ड्रग्स का मामला सामने आने के बाद हुई थी, जिसमें शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान फंसे भी। आर्यन खान भले ही जेल से बाहर हो गए हैं, बावजूद इसके भी दोनों तरफ से आरोपों और पलटवार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। NCP नेता नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े पर हमलावर हैं और उन पर एक के बाद एक बड़े आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। जिससे मामला एक अलग ही मोड़ लेता जा रहा है।
नवाब मलिक और समीर वानखेड़े के बीच जुबानी जंग ड्रग्स से शुरू होकर ‘अंडरवर्ल्ड’ तक चली गई थी और अब बात बढ़ते ‘किडनैपिंग’ और ‘उगाही’ तक पहुंच गई।
मलिक ने क्या लगाए नए आरोप?
दरअसल, अब नवाब मलिक ने नए सनसनीखेज आरोप लगाते हुए ये कहा है कि समीर वानखेड़े, आर्यन खान को किडनैप करने की साजिश का हिस्सा थे। मलिक ने बीजेपी नेता मोहित कांबोज को साजिश का “मास्टरमाइंड” बताया। NCP नेता के दावा के अनुसार वानखेड़े ने ओशिवारा में एक कब्रिस्तान में मोहित कांबोज से मुलाकात की थी।
नवाब मलिक के आरोपों के मुताबिक मोहित कंबोज के साले के जरिए ट्रैप लगाई और वहां आर्यन खान को पहुंचाया। किडनैप कर 25 करोड़ की फिरौती मांगने का खेल हुआ। 18 करोड़ में डील की गई, 50 लाख रुपये उठाए गए, लेकिन एक सेल्फी ने पूरा खेल बिगाड़कर रख दिया। इस किडनैपिंग का मास्टरमाइंड मोहित कंबोज है, जो वानखेड़े का साथी है।
मलिक बोले कि कोर्ट में कई बार ये बात सामने आई कि आर्यन खुद कोई टिकट लेकर क्रूज पर नहीं गए थे। वो वहां पर प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचर वाले के जरिए गए। NCP नेता ने कहा कि मैं सीधे तौर पर ये बताना चाहूंगा कि ये पूरा मामला किडनैपिंग और फिरौती का है। वानखेड़े पर फिर से गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इस शहर में उनका (समीर वानखेड़े) सिर्फ एक ही मकसद है कि धड़ल्ले से ड्रग्स का धंधा चले। ड्रग माफियाओं को संरक्षण देकर उनसे उगाही करें। फिल्म जगत में जो ड्रग्स लेते हैं, उनकी बारे में पता करके और डराकर हजारों रुपए की उगाही की जाए। ये खेल वो इस शहर में खेल रहे हैं।’
आखिर हैं कौन मनोज कंबोज?
बता दें कि जिन मनोज कंबोज पर नवावब मलिक ने आरोप लगाए, वो बीजेपी का हिस्सा हैं। उन्होंने ट्विटर को खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताया, जबकि वो बीजेपी में कई पदों पर रहे हैं। मोहित कंबोज बीजेपी की मुंबई इकाई के महासचिव हैं। उनके खिलाफ CBI की आर्थिक अपराध शाखा जांच कर रही है। 2016 से 2019 के बीच वो मुंबई युवा शाखा के अध्यक्ष भी थे। अगस्त 2019 में उनको मुंबई बीजेपी का महासचिव नियुक्त किया गया।
NCP नेता के आरोपों पर क्या बोली NCB?
वहीं नवाब मलिक के इन आरोपों पर एनसीबी की तरफ से फिर से पलटवार किया गया। एनसीपी ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि अगर मलिक के पास इतने ही सबूत हैं , तो वो कोर्ट क्यों नहीं चले जाते। NCB अधिकारियों ने वानेखेड़े और सैम डिसूजा के एक-दूसरे के संपर्क नहीं होने की बात कही। बता दें कि सैम डिसूजा का नाम मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आया था।
साथ में नवाब मलिक ने एक ऑडियो क्लिप भी जारी किया था, जिसमें सैम डिसूजा और एनसीबी अधिकारी वीवी सिंह के बीच की बातचीत थी। इस ऑडियो क्लिप पर NCB की तरफ से सफाई देते हुए कहा गया कि इसमें कुछ गलत नहीं, क्योंकि अधिकारी सैम को उसका फोन नंबर इतनी जल्दी नहीं बदलने को कह रहे थे।
गौरतलब है कि इस पूरे मामले को लेकर हंगामा थम नहीं रहा। इस बीच पूरे मामले को लेकर नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ाती भी एक खबर रविवार को ही सामने आई। दरअशल, समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव काचरूजी वानखेड़े ने नवाब मलिक पर मानहानि का मुकदमा ठोंक दिया है। जिसमें उन्होंने नवाब मलिक पर चरित्र और प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि नवाब मलिक और समीर वानखेड़े के बीच मचे इस घमासान का आखिर कब और कैसे अंत होता है?