नए कृषि कानूनों को लेकर देश की सियासी गलियारों में हलचले तेज हो गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। संसद से लेकर महापंचायतों तक अब किसान आंदोलन की आवाज गूंजने लगी है। विपक्ष के नेता महापंचायत को संबोधित करते हुए भी दिख रहे हैं।
केरल के वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी ने पिछले दिनों लोकसभा में नए कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। तो वहीं, बीते दिन शुक्रवार को इस मुद्दे पर राजस्थान में महापंचायत को संबोधित करते हुए दिखे। इसी बीत बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि वह संसद में सोते हैं और खाट पर सभा करते हैं।
बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा का पूरा बयान
पिछले दिनों राहुल गांधी ने लोकसभा में कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था और हम दो हमारे दो की सरकार को लेकर टिप्पणी की थी। जिसपर नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा, ‘राहुल गांधी खाट पर सभा करते हैं, संसद में सो जाते हैं। उन्हें समझ ही नहीं है कि कहां और क्या बोलना है? इसीलिए तो युवराज को ज्ञान देने के लिए दिग्विजय सिंह को ट्वीट करना पड़ता है कि युवाओं को जनता के बीच जाना चाहिए। कांग्रेस का कथित युवा आंदोलन के बीच में इटली जो चला जाता है।‘
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने आगे कहा, उन्हें पता ही नहीं है कि संसद में नहीं सोना चाहिए, खाट पर सोना चाहिए। लेकिन वह संसद में सोता हैं और खाट पर सभा करते हैं।
किसान आंदोलन के बीच गए थे इटली
बता दें, कई मौकों पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सदन में सोते हुए देखा गया है। जिसे लेकर बीजेपी नेताओं की ओर से जोरदार हमला बोला गया था। कांग्रेस नेताओं को तरह-तरह की सफाई देनी पड़ी थी। वहीं, दूसरी ओर किसान आंदोलन के बीच में ही राहुल गांधी इटली चले गए थे। जिसे लेकर बीजेपी के कई नेताओं ने तरह-तरह का आरोप लगाया था। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया था कि वो इटली में अपनी बीमार नानी से मिलने गए थे।