सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य आरंभ हो गया है। इसके लिए देश के लगभग सभी राज्यों में सहयोग राशि भी एकत्रित की जा रही है। जिसे लेकर जमकर बवाल भी हो रहा है। इस मामले को लेकर देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और देश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने है।
पिछले दिनों कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने चंदे को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि बीजेपी के लोग राम मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा लेकर शराब पीते हैं। जिसपर बीजेपी नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जैसी शिक्षा मिली है वैसी ही बयानाबाजियां हो रही है।
जानें, क्या था भूरिया का पूरा बयान?
दरअसल, 2 बार केंद्रीय मंत्री, 5 बार सांसद और मौजूदा समय में मध्यप्रदेश के झाबुआ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने पिछले दिनों कहा था कि ‘पहले भी राम मंदिर के नाम पर हुए चंदे में करोड़ों रुपये जुटाए गए थे, इस राशि को बीजेपी के लोग दबाए बैठे हुए हैं। इस रशि को मंदिर ट्रस्ट में जमा किया जाना चाहिए। अब फिर बीजेपी के लोग घर-घर जाकर चंदा जुटा रहे हैं, दिन में चंदा जुटाते हैं और रात को नदी पर जाकर शराब पीते हैं।‘ उनके इस बयान पर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने सहमति जताई है। उन्होंने कहा है कि कांति लाल भूरिया सच्चे नेता हैं, जब उन्होंने शराब पीते देखा होगा तभी कहा होगा. उन्होंने जो कहा है कि वह तथ्यों के आधार पर ही कहा होगा।
बीजेपी ने किया पलटवार
कांग्रेस नेताओं की ओर से आ रही ऐसी प्रतिक्रियाओं पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि जैसी शिक्षा मिली है वैसा ही कहा जा रहा है, ‘भूरिया का जो बयान है वह आसुरी प्रवृत्ति का द्योतक है, उनके गुरु दिग्विजय सिंह जो हैं। द्वापर युग से सतयुग तक हम देखते हैं कि जब जब कोई अच्छा काम होता था, उसमें आसुरी शक्तियां व्यवधान डालती थीं, आज भी कुछ वैसा ही है। इसीलिए श्री राम मंदिर के निर्माण संबंधी धन संग्रह में इस प्रकार के बयान दिए जा रहे हैं।‘
देश में स्वैच्छिक तौर पर इकट्ठा हो रहा चंदा
बता दें, बीजेपी की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लोगों से स्वैच्छिक तौर पर चंदा इकट्ठा किया जा रहा है। देश के आम नागरिकों के साथ-साथ कांग्रेस और बीजेपी के कई बडे नेताओं की ओर से भी राम मंदिर निर्माण में योगदान दिया गया है। पिछले दिनों कई स्थानों पर फर्जी लोगों के द्वारा भी धन संग्रहण किए जाने की बातें सामने आई थी, जिसे लेकर सवाल भी उठे थे।