मशहूर शायर मुनव्वर राणा अक्सर ही अपने विवादित बयानों और शायरी को लेकर चर्चाओं का हिस्सा बने रहे है। एक बार फिर से उन्होनें एक ऐसा ट्वीट कर दिया है, जिसको लेकर बवाल मच गया। मुनव्वर राणा ने ट्वीट कर लिखा- ‘संसद को गिराकर…वहां कुछ खेत बना दो।’ उनकी इस ट्वीट के बाद काफी हंगामा सोशल मीडिया होने लगा, जिसको देखने हुए मुनव्वर राणा ने अपनी उस ट्वीट को डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक लोग उनकी इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले चुके थे, जो अब वायरल हो रहा है।
मुनव्वर राणा ने क्या किया था ट्वीट?
उन्होनें ट्वीट कर कहा था- ‘इस मुल्क को कुछ रोटी तो मिलेगी.. संसद को गिराकर वहां कुछ खेत बना दो, अब ऐसे ही बदलेगा किसानों का मुकद्दर.. सेठों के बनाए हुए गोदाम जला दो, मैं झूठ के दरबार में सच बोल रहा हूं.. गर्दन को उड़ाओ, मुझे या जिंदा जला दो।’
ट्वीट डिलीट की, दी सफाई…
मुनव्वर राणा की इस ट्वीट के बाद ही हंगामा होना शुरू हो गया, जिसको देखते हुए उन्होनें अपनी इस ट्वीट डिलीट किया। लेकिन तब तक वो वायरल होना शुरू हो चुकी थी। ट्वीट डिलीट करने के बाद मुनव्वर राणा की तरफ से इस पर सफाई भी दी। उन्होनें कहा कि वो पुरानी संसद भवन गिराने की बात कर रहे थे। सफाई देते हुए मुनव्वर राणा ने कहा कि जब नया संसद भवन बन रहा है, तो पुरानी इमारत को गिरा देना चाहिए। तब ही वहां नई इमारत का निर्माण होगा। वहां पर कुछ खेत बना देने चाहिए, जिसने किसानों को भरपेट भोजन मिल सके, इसमें कोई गलत बात नहीं। ये सफाई उन्होनें एक निजी चैनल से बात करते हुए कही।
मुनव्वर राणा ने आगे ये भी कहा कि मुल्क में इमरजेंसी लगी हुई है, जैसे ही जुबान खोलते है, तो शायर को गालियां पड़ने लगती है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि मुनव्वर राणा देश के मशहूर शायरों में से एक है। उनकी शायरी दुनियाभर में सुनी जाती हैं। लेकिन बीते कुछ समय से वो अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे है।
पहले भी विवादित बयानों को लेकर रहे हैं सुर्खियों में…
इससे पहले उन्होनें फ्रांस में कॉर्टून को लेकर जो आतंकी हमले हुए, उस पर भी विवादित बयान दिया था। जिसको लेकर खूब हंगामा हुआ। मुनव्वर राणा ने कहा था कि अगर कोई उनके माता पिता या फिर भगवान का गंदा कॉर्टून बनाता है, तो वो भी उसकी हत्या कर देंगे। उन्होनें कहा था- ‘अगर कोई हमारे माता पिता या भगवान का गंदा, आपत्तिजनक कॉर्टून बनाता, तो हम उसको मार देंगे।’
इसके बाद वो अपने इस बयान को लेकर चौतरफा विवादों में घिर गए। जिसके बाद सफाई पेश करते हुए मुनव्वर राणा ने कहा था फ्रांस में जो भी कुछ हुआ, वो गलत था। इस्लामी मजहब से छेड़छाड़ कर कॉर्टून बनाना भी गलत था और कॉर्टूनिस्ट (शिक्षक) की हत्या करने की घटना भी गलत थीं।