सोमवार को मुंबई के धारावी में छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग थीं कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन नहीं ऑनलाइन ही कराई जाएं। जब सरकार ने इस मांग को नहीं माना तो छात्र सड़कों पर उतर आए और प्रदर्श करने लगे। इस दौरान लाठीचार्ज भी किया गया।
वहीं इस मामले में अब पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ को अरेस्ट कर लिया है। हिंदुस्तानी भाऊ पर छात्रों को भड़काने के आरोप लगाए गए है, जिस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई।
बताया जा रहा है कि भाऊ ने प्रदर्शन से पहले छात्रों को सरकार के खिलाफ भड़काया था। उन्होंने ही स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के मुंबई स्थित घर के बाहर छात्रों से प्रदर्शन करने को कहा, जिसके बाद छात्र सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। अब इस मामले में पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया और मामले में आगे की जांच कर रही है। इसको लेकर भाऊ के अलावा और भी कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
हालांकि इस बीच छात्र लगातार अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। वो अपील कर रहे हैं कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा ऑनलाइन ही रखी जाए। मुंबई के अलावा पुणे, नागपुर, औरंगाबाद में भी छात्र सड़क पर उतरे हैं। इस दौरान कुछ जगहों पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
छात्रों को अपनी इस मांग के लिए महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टी बीजेपी का साथ मिल रहा है। बीजेपी छात्रों की मांग को सही बताते हुए नजर आ रही है। वहीं पार्टी पुलिस के लाठीचार्ज पर भी सवाल उठाते हुए राज्य की ठाकरे सरकार पर निशाना साध रही है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि सीएम उद्धव ठाकरे को खुद इस मामले में दखल देनी चाहिए और छात्रों की मांगों पर विचार करना चाहिए।