देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से तेजी से पैर पसारने लगा है। जिस स्पीड से देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वो डरावना है। दिल्ली हो या फिर मुंबई हर जगह हालात लगातार बेकाबू होते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में कई जगहों पर पाबंदियों का दौर एक बार फिर से लौटने लगा है। कहीं कर्फ्यू लगाया जा रहा है, तो कहीं पर और दूसरी सख्त पाबंदियां लगाई जा रही है।
इस बीच कई जगहों पर हालात तो लॉकडाउन वाले भी बनने लगे है। इस बीच मुंबई में लॉकडाउन लगाने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। दरअसल, मुंबई की मेयर ने आर्थिक राजधानी में लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि अगर रोजाना आने वाले केस मुंबई में 20 हजार के पार हो जाते है, तो लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है। मेयर पेडनेकर ने कहा कि कोरोना के मामलों में उछाल को देखते हुए शहर के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं और छात्र ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं।
मेयर ने लोगों से सार्वजनिक बसों और लोकल ट्रेन में सफर करते हुए तीन परत वाला मास्क पहनने की अपील की। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जिन्होंने टीका नहीं लगवाया वो तुरंत इसे लगवाएं और कोरोना संबंधी सभी नियमों का गंभीरता के साथ पालन करें। मेयर ने कहा कि अगर विवाह समारोह आयोजित होते हैं तो उन्हें नियमों के अनुसार करें और ये सुनिश्चित करें कि इस तरह के कार्यक्रम महामारी के सुपर-स्प्रेडर ना बनें।
सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि दिल्ली में भी हालात आउट ऑफ कंट्रोल होने लगे हैं। दिल्ली में आज यानी मंगलवार को 5500 के करीब नए केस सामने आए, जिसके बाद दिल्ली में भी पाबंदियां बढ़ गई। राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया, जिसके बाद अब शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक दिल्ली में पाबंदियां लागू रहेगीं।