शिक्षक से राजनेता बने मुलायम सिंह ने अपने पीछे छोड़ गए हैं कई करोड़ की संपति
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश की राजनीति का बड़ा नाम मुलायम सिंह यादव का 8 october को निधन हो गया है. मुलायम सिंह यादव कई दिनों से बीमार चल रहे थे और बीमारी के चलते उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था जहाँ पर उन्होंने आखिरी साँस ली. शिक्षक से राजनेता बने मुलायम सिंह ने अपनी ज़िन्दगी में कई सारे उतार-चढ़ाव देखें और आज वो अपने पीछे करोड़ की संपति छोड़ गए हैं.
जानिए कितनी संपत्ति के मालिक थे मुलायम सिंह यादव
देश के रक्षा मंत्री के पद पर रहने वाले मुलायम सिंह तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नियुक्त हुए। आखिरी बार उन्होंने साल 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, सपा संरक्षक मुलायम सिंह कृषि और लोकसभा से मिलने वाले वेतन के जरिए कमाई करते हैं। 2019 लोकसभा चुनाव के लिए जारी हलफनामे के अनुसार उनके बैंक खाते में 56 लाख रुपये जमा है और लगभग 16 लाख रुपये की नगदी है।
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव इटावा के सैफई के रहने वाले हैं। उनके पास कृषि योग्य करोड़ों की संपत्ति है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुलायम के पास सात करोड़ रुपये से अधिक की कृषि भूमि है। साथ ही 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की गैर कृषि भूमि है।
मुलायम सिंह का घर और गाड़ियां
सपा प्रमुख के पास एक टोयोटा कार है, जिसकी कीमत लगभग 17 लाख रुपये से अधिक है। लगभग 50 हजार से ज्यादा कीमत का उनके पास एलिमिनेटर वाहन भी है। इसी के साथ उनके पास लखनऊ में घर है, जहां वह पत्नी साधना के साथ रहते थे। इटावा में भी उनका एक प्लॉट है।
मुलायम सिंह की संपत्ति
साल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान दिए हलफनामे के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव करीब 15 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। नामांकन दाखिल करते समय शपथ पत्र में उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति 16 करोड़ 52 लाख 44 हजार 300 रुपये बताई थी। हालांकि इसके पहले साल 2014 लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह ने 11 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा हलफनामे में बताई थी।