मध्य प्रदेश का चुनाव जीतने के बाद बीजेपी किसे राज्य का सीएम बनाएगी इस बात की चर्चा पर जोरों पर थी. लेकिन अब इन खबरों पर लगाम लग चुका है. दरअसल, मध्य प्रदेश में बीजेपी की तरफ से सीएम मोहन यादव होंगे. वहीं बीजेपी ने मध्य प्रदेश में दो डिप्टी सीएम होंगे और ये जिम्मेदारी जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को सौंपी गई है. इसके साथ ही बीजेपी के सीनियर लीडर नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
जानिए कौन मोहन यादव
मोहन यादव का जन्म 25 मार्च 1965 को उज्जैन में हुआ था और इन्हेओं विक्रम यूनिवर्सिटी से अपनी पढाई पूरी की. वहीं छात्र राजनीति से करियर की शुरुआत करने वाले मोहन यादव बीजेपी के स्थापित नेता हैं. उज्जैन संभाग के बड़े नेताओं में उनकी गिनती होती है. मोहन यादव 2 जुलाई 2020 को शिवराज सिंह चौहान सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे. उनको उच्च शिक्षा मंत्री का कामकाज सौंपा गया था.बीजेपी की तरह से मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन दक्षिण (Ujjain South) से विधायक हैं. वहीँ कहा जाता है कि मोहन यादव को आरएसएस (RSS) का बेहद करीबी माना जाता है.
पिछड़े वर्ग से हैं मोहन यादव
मोहन यादव पिछड़े वर्ग से आते हैं और साल 2013 में पहली बार वो उज्जैन दक्षिण सीट से एमएलए बने थे. इसके बाद वर्ष 2018 में वे एक बार फिर विधायक बनने में कामयाब रहे. तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार में वर्ष 2020 में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया. वे इस बार लगातार तीसरी बार इसी सीट से चुनाव जीते हैं और पार्टी ने उन्हें सीएम बना दिया है.
जिम्मेदारियों को पूरा करने का किया वादा
वहीँ 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मोहन यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार चेतन प्रेमनारायण यादव के खिलाफ 12,941 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी और उज्जैन दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से एक बार फिर विधायक चुने गए. इस जीत ने विधायक के रूप में उनका लगातार तीसरा कार्यकाल तय किया, जिसमें उन्हें 95,699 वोट मिले. वहीं उज्जैन दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र, जो मालवा उत्तर क्षेत्र का हिस्सा है और उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. वहीँ सीएम पद की शपथ लेने से पहले मनोनीत सीएम मोहन यादव ने कहा, “मैं पार्टी का एक छोटा कार्यकर्ता हूं. मैं आप सभी को, प्रदेश नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं. आपके प्यार और समर्थन से मैं अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की कोशिश करूंगा.”
आपको बता दें, मध्य प्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिलकिया है. मध्य प्रदेश में बीजेपी को 163 सीटों पर जीत हासिल हुई और अब बीजेपी की सरकार बना रही है.
Also Read-BJP विधायक की दुल्हन बनेंगी IAS परी, 3 राज्य से 3 लाख लोगों को मिला न्योता.