बिजली विभाग की लापरवाही कब किसके लिए काल बन जाए, कहा नहीं जा सकता। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली खबर का खुलासा हुआ है। यहां एक ग्रामीण हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिसकी मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीण की बिजली करंट से मौत के बाद इलाके में विभाग के खिलाफ आक्रोश का माहौल है। मौके की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आइये जानें क्या है पूरा मामला।
क्या है मामला ?
ये पूरा मामला थाना पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम खमरिया पट्टी का है। क्षेत्र के निवासी रतन पाल अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित पास के ढाबे पर घास चर रही गाय को लेने के लिए गया था। तभी अचानक से हाइवे के किनारे खाई में 3 माह से टूट पड़े हाईटेंशन लाइन में उतर रहे करंट की चपेट में गाय आ गई। गाय को तड़पता देख रतनलाल ने उसे बचाने की कोशिश की। जिसके बाद करेंट ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने तत्काल प्रभाव से बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी और लाइन बंद कराई गई । लेकिन ग्रामीण सहित उसकी गाय की मौके पर ही मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इलाके में मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आक्रोशित ग्रामीण लगातार बिजली विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये मौत प्रशासन की लापरवाही के चलते हुई है।
मदद की गुहार लगाते परिजन
म्रतक के संबंधी राम चरन का कहना है कि ”11 हजार की लाइन कई दिनों से सड़क किनारे पड़ी हुई है। बिजली विभाग को कई बार इसकी सूचना दी गई ना तो उन्होंने लाइन को बंद किया और ना ही इसको सही करवाया। इनकी लापवाही से आज मेरे फूफा और उनकी गाय की मौत हो गई। जिला प्रशासन को बिजली विभाग की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”
वहीं सामुदायिक केंद्र पूरनपुर के डाक्टर छत्रपाल का कहना है “पुलिस के द्वारा रतन पाल को लाया गया था जो म्रत अश्वथा में आया था। म्रत्यु का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका है। ”