पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में बेहतरीन जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है। बीते दिनों राज्य मंत्रिमंडल का भी विस्तार हो गया, टीएमसी के 43 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई।
इसी बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने नवनिर्वाचित विधायकों को पत्र लिखा है और उन्हें कर्तव्य की याद दिलाई है। उन्होंने विधायकों को लिखे पत्र में कहा है कि बंगाल की जनता ने तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधियों पर विश्वास किया है। उनके विश्वास को सम्मान देना होगा।
‘आम लोगों की पार्टी है तृणमूल कांग्रेस’
ममता बनर्जी ने अपने पत्र में कहा कि राज्य सरकार की सभी विकास परियोजनाएं आम आदमी तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंने अपने विधायकों को लोगों के साथ संचार और समन्वय बनाए रखने की सलाह दी। पार्टी के विधायक अगले पांच साल में कैसे काम करेंगे? उन्हें क्या करना चाहिए? इन सभी बातों का उल्लेख सीएम बनर्जी ने अपने पत्र में किया है।
विधायकों को टीएमसी की ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देते हुए ममता बनर्जी ने लिखा, ‘लोगों को सम्मानजनक सम्मान दिए जाने की आवश्यकता है। सुख और दुख उनके साथ रहना होगा। हमें नम्रता और विनम्रता के साथ लोगों की सेवा करनी है।‘
सीएम ने अपने पत्र में आगे कहा, इलाके के लोगों के साथ निकट संपर्क रखें। सुनिश्चित करें कि सरकार की विकास परियोजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे। तभी हम सफलता के शिखर पर पहुंच सकते हैं। ममता बनर्जी ने लिखा, तृणमूल कांग्रेस आम लोगों की पार्टी है। लोगों के लिए काम करेंगे, यही हमारा वादा है। अच्छे रहें और स्वस्थ रहें।
बंगाल में टीएमसी ने तोड़ डाला अपना ही रिकार्ड
बता दें, 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की। टीएमसी इस चुनाव में 213 सीटें जीतने में सफल रही। वहीं, 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने का दावा करने वाली बीजेपी को मात्र 77 सीटें मिली। जबकि लेफ्ट और कांग्रेस पार्टी का राज्य में खाता भी नहीं खुला।
गौरतलब है कि टीएमसी ने इस चुनाव में अपना ही रिकार्ड तोड़ते हुए बेहतरीन जीत हासिल की। इससे पहले बंगाल चुनाव 2016 में टीएमसी को 211 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, बीजेपी को 1 सीट पर जीत मिली थी। शेष सीटों पर कांग्रेस और लेफ्ट का कब्जा था। बंगाल चुनाव 2011 में टीएमसी ने 184 सीटों पर जीत हासिल किया था।