देश में कोरोना का कहर जारी है। प्रतिदिन आने वाले नए मामलों की संख्या में कुछ कमी जरुर आई है लेकिन स्थिति अभी भी कुछ ठीक नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण के कारण 2000 लोगों की मौत हो गई है। देश में वैक्सीनेशन का काम भी जोरों पर है।
कुछ राज्यों ने पहले से ही फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा कर दी है और लगातार वैक्सीन लगाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक 23 करोड़ 61 लाख 98 हजार 726 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि 21 जून से देश के सभी लोगों को केंद्र सरकार की ओर से फ्री वैक्सीन लगाई जाएगी। कई राज्यों के मुख्यमंत्री काफी पहले ही मोदी सरकार से ऐसी मांग कर चुके थे। सरकार के इस फैसले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है।
फरवरी 2021 में ही ममता बनर्जी ने दी सलाह
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में जीत हासिल कर लगातार तीसरी बार सीएम बनने वाली ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए कहा, ‘फरवरी 2021 में मैंने कई बार कहा। उसके बाद मैंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखते हुए सभी को मुफ्त वैक्सीन देने की मैंने अपनी ओर से मांग रखी थी। यह मानने में उन्हें काफी दबाव के बाद 4 महीने का समय लगा। आखिरकार उन्होंने हमारी सुनी और जो बात हम कह रहे थे, वो अब लागू करने जा रहे हैं।’
एक अन्य ट्विट में ममता बनर्जी ने कहा, ‘इस महामारी की शुरुआत से ही लोगों की भलाई को प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी लेकिन दुर्भाग्य से, पीएम की तरफ से हुई इस देरी की वजह से पहले ही कई जान गंवानी पड़ी है। उम्मीद करते हैं कि इस बार बेहतर वैक्सीनेशन अभियान होगा और लोगों पर केन्द्रित किया जाएगा ना कि प्रचार पर।’
राज्य में अब तक 16,259 मौतें
बता दें, पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 के बाद राज्य में कोरोना के मामलों में काफी उछाल देखने को मिला था। लेकिन अब हालात में सुधार देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 35,454 पहुंच गई है। राज्य के 13 लाख 74 हजार 419 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 16 हजार 259 लोगों की मौत हो गई है। राज्य सरकार वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने की पूरी कोशिशों में लगी है।