294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। राज्य में 5 चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और आने वाले 10 दिनों के भीतर 3 चरणों में चुनाव होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है।
कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राहुल गांधी ने अपनी पश्चिम बंगाल की रैलियां रद्द कर दी है। ममता बनर्जी ने भी अपनी रैलियों की संख्या और समयसीमा घटा दी है। साथ ही बीजेपी ने भी अब चुनावी जनसभा में लोगों की भीड़ नहीं होने की बात कही है।
इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में बेलगाम हो चुके कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार के लिए केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार ने ठीक से काम किया होता तो कोरोना इतना नहीं फैलता।
’64 फीसदी वैक्सीन भेज दिया विदेश’
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘पहले देश के बारे में नहीं सोचा और 64 % वैक्सीन विदेश भिजवा दी। खुद नाम कमाने के लिए ऐसा किया। लेकिन अब राजस्थान, बंगाल, उत्तरप्रदेश और गुजरात के पास दवाई नहीं है, तो मजबूर होकर खुले बाजार में वैक्सीन खरीदने की परमिशन दे दी। लेकिन दवाई बाजार में है ही नहीं, केंद्र सरकार को दवाई उपलब्ध करानी होगी।‘
ममता बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘केंद्र सरकार निकम्मी है। अगर 6 महीनें पहले काम किया होता तो कोरोना आज इतना नहीं फैलता। नरेंद्र मोदी आपको शर्म नहीं आती, कोरोना के समय में एक लाख बाहरी लोगों को बंगाल भेज दिया।‘
सीएम बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘बीजेपी सरकार रामनवमी और रमजान के मौके पर दंगे करवाने की योजना बना रही है। कल रामनवमी है, रमजान भी है, सावधान रहिएगा…क्योंकि बीजेपी ने दंगे की योजना बना रखी है।’
बंगाल के विधानसभा चुनावों में फ्लॉप रही है बीजेपी
बता दें, पश्चिम बंगाल में अगले तीन चरणों के चुनाव 22, 26 और 29 अप्रैल को होने वाले हैं। छठें चरण का चुनाव 22 अप्रैल को 43 सीटों पर होगा। पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी टीएमसी लगातार तीसरी बार ममता बनर्जी के चेहरे पर चुनावी मैदान में है। वहीं, टीएमसी को टक्कर देने का दावा करने वाली बीजेपी ने इस चुनाव में आधिकारिक तौर पर अभी तक सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है।
अगर पिछले चुनावों की आंकड़ों की बात करे तो टीएमसी ममता बनर्जी के नेतृत्व में पिछले 2 विधानसभा चुनावों से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते आ रही है। बंगाल चुनाव 2016 में टीएमसी को 211 सीटों पर जीत मिली थी और बीजेपी को 3 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। बंगाल चुनाव 2011 में टीएमसी 182 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल हुई थी।