पश्चिम बंगाल में दो चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं। अन्य 6 चरणों के मतदान आने वाले कुछ ही दिनों में होने वाले है। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। अमित शाह ने आज उत्तर बंगाल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जोरदार हमला बोला।
जिसके बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी उत्तर बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए राजनीतिक पार्टियों पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने दावा किया है कि वह तो जीतेंगी ही और साथ ही उनके उम्मीदवारों को भी जीतना होगा, ताकि TMC की सरकार बन सके।
ममता बनर्जी ने बोला हमला
ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल के दिनहाटा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं तो जीतूंगी हीं। हमारे उम्मीदवारों को जीतना होगा, तभी सरकार भी बनेगी। 200 सीट नहीं पाने पर सरकार कैसे बनेगी?’ उन्होंने कहा कि बंगाल में खेला होगा और टीएमसी जीतेगी।
अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि चुनाव जीतने पर बीजेपी उत्तर बंगाल के विकास के लिए बोर्ड बनाएंगी और नारायणी सेना की याद में एक बटालियन बनाएंगी, जिसमें राजवंशी समाज के भाई रहेंगे।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने उत्तर बंगाल के विकास के लिए काम किया है। उन्होंन कहा, ‘नारायणी सेना के बटालियन का गठन किया गया है। महिलाओं को कन्या श्री दिया गया है, रूपोश्री दिया गया है। बिना पैसा का राशन दिया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में बिना खर्च की चिकित्सा की सुविधा दी गई है।‘
सरकार बनने पर घर-घर राशन पहुंचाएगी सरकार
ममता बनर्जी ने टीएमसी सरकार द्वारा किए गए कामों का बखान करते हुए कहा कि स्वास्थ्य साथी कार्ड 3 वर्ष तक रहेगा, यह कार्ड चलेगा। हमारी सरकार चलेगी और यह कार्ड भी चलेगा। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार निःशुल्क राशन दे रही है। जब सरकार बनेगी, तो घर-घर तक लोगों को राशन पहुंचाया जाएगा। ममता बनर्जी ने कहा, उनकी सरकार ने आदिवासियों और अनुसूचित जाति के लोगों के विकास के लिए काम किया है। आदिवासियों की भत्ता राशि भी बढ़ाई है।
वादा करें बीजेपी को नहीं देंगे वोट
सीएम ने उत्तर बंगाल में कहा कि खेल होगा और जीतना होगा। सभी मिलकर वोट देंगे और दो फूल वाले टीएमसी की जीताएंगे। उन्होंने कहा कि टीएमसी 75 यूनिट तक बिजली की कीमत नहीं लेती हैं। कोई भी फोन करे, तो कहेंगे कि जय बांग्ला। ममता बनर्जी ने जनसभा में लोगों से कहा, आप वादा करें कि आप बीजेपी को वोट नहीं देंगे। जब मेरा पांव ठीक हो जाएगा, तो फिर आऊंगी।