पश्चिम बंगाल की सियासत में इन दिनों भूचाल मचा हुआ है। राजनीतिक पार्टियों में जबरदस्त बयानबाजियां हो रही है। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में ममता बनर्जी को टक्कर देने का दावा कर रही है।
तो वहीं, सत्तारुढ़ टीएमसी भी ममता बनर्जी के नेतृत्व में चुनावी दंगल में है। इसी बीच प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दानव और रावण देश चला रहे हैं।
‘इस चुनाव में खेला होबे…’
आज हुगली के डनलप में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने यह बात कही। उन्होंने कहा, दानव और रावण देश चला रहा है। बहुत ज्यादा बोल रहे हैं और दो माह बाकी है, देखें कौन बाद में बोलता है।
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, नरेंद्र मोदी झूठ बोल रहे हैं। बोल रहे हैं कि बंगाल ले लेंगें, लेकिन बंगाल को लेना इतना आसन नहीं है। इस चुनाव में खेला होबे.. खेला तो होबे.. (खेला होगा) बीजेपी देखो खेला होबे..
सीएम बनर्जी ने कहा बंगाल को बंगाल ही चलाएगा, गुजरात का गुंडा दखल नहीं करेगा। मोदी बंगाल को नहीं चलाएगा। हमें बंगाल नहीं, बांग्ला चाहिए। उन्होंने कहा कि बंगाल में गुंडा शासन नहीं करेगा। कान काटा, नाक काटा, पांव काटा बंगाल पर शासन नहीं करेगा।
‘मोदी की स्थिति ट्रंप से भी खराब होगी’
इन दिनों सीबीआई ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की बीबी को कोयला घोटाले में पूछताछ कर रही है। ममता बनर्जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए इस बात पर भी टिप्पणी की।
उन्होंने कहा, हमें सीबीआई की धमकी दे रहे हैं, लेकिन गिरफ्तार करके दिखाए। कितने लोगों को गिरफ्तार करेंगे, 20 लाख लोगों को गिरफ्तार करना होगा। जेल में भी छेद हो जाएगा।
ममता बनर्जी ने कहा, मुझे धमकाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मरे बाघ से घायल बाघ ज्यादा खतरनाक होता है। नरेंद्र मोदी प्रतिहिंसा कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी अमेरिका में ट्रंप के प्रचार के लिए गए थे। ट्रंप को नहीं जीता पाए। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी की स्थिति ट्रंप से भी खराब होगी।
पिछले 2 बार से बहुमत की सरकार बना रही टीएमसी
बता दें, ममता बनर्जी हुगली के डलनप में इस जनसभा को संबोधित कर रही थी। इसी मैदान में 22 फरवीर को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जनसभा को संबोधित किया था। गौरतलब है कि आने वाले कुछ ही महीनों में प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है।
ममता बनर्जी पिछले 2 बार से राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती आ रही है। इस बार भी टीएमसी की तैयारी कुछ वैसी ही हैं। दूसरी ओर इस बात की चर्चा तेज है कि बीजेपी इस चुनाव में टीएमसी को कड़ी टक्कर दे सकती है।