पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Election 2021) की तैयारियां चरम पर है। राज्य में 4 चरणों के मतदान हो चुके हैं। पिछले दिनों चौथे चरण के मतदान के दौरान सीतलकुची में केंद्रीय बलों की गोली से 4 लोगों की मौत हो गई थी।
प्रदेश की सत्ताधारी TMC ने इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया था। घटना के बाद ममता बनर्जी ने अगले दिन ही उस जगह पर जाने का फैसला लिया था। लेकिन चुनाव आयोग ने 72 घंटे तक वहां नेताओं के प्रवेश पर रोक लगा दी थी।
72 घंटे की समयसीमा समाप्त होने के बाद आज ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सीतलकूची (Sitalkuchi) के माथाभांगा पहुंची, जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों को सजा मिलेगी।
‘…72 घंटे आने नहीं दिया’
माथाभांगा पहुंची ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, ‘मृतक के परिजनों में एक गर्भवती महिला हैं। एक का एक माह का बच्चा है। मैं मानती हूं कि न्याय होने की जरूरत है, जो भी दोषी है, उसको सजा देंगे ही। चुनाव समाप्त होने के बाद जो भी जांच की जरूरत होगी, वह की जाएगी।‘
उन्होंने कहा, ‘मेरे पास समय नहीं है, 72 घंटे आने नहीं दिया गया। मैं घटना के अगले दिन ही आना चाहती थी लेकिन आने नहीं दिया। आप लोग शांत रहें, कोई उत्तेजना और उकसावे में नहीं आएं। दोषी चाहे जितना ही बड़ा होगा, सजा होगी…इसके लिए जितना हो सकेगा करेंगे।‘
‘बुलेट के बदले बैलेट से देंगे जवाब’
मृतकों के परिजनों से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा, ‘परिवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने मदद दी है। चुनाव के बाद इन परिवारों के लिए जो भी करने की जरुरत है…करेंगे। हम शांति रक्षा करेंगे, बुलेट के बदले बैलेट से जवाब देंगे। बुलेट के बदले शांति का जवाब देंगे।‘
उन्होंने कहा, ‘आनंद बर्मन के हत्यारों को भी पकड़ेंगे। मारे गए लोग भी मुस्लिम राजबंशी हैं, ये भी राजबंशी हैं। कोई हिंदू और कोई मुसलमान है, इस घटना की निंदा करते हैं। आगामी दिन लोग इसका जवाब देंगे।‘
सीएम ने कहा, ‘कल 24 घंटे कार्यक्रम करने नहीं दिया गया, 72 घंटे आने नहीं दिया गया है। बर्मन हों या मुस्लिम हो, चुनाव के बाद पहली बार यही आऊंगी। उस समय जो भी करना होगा, करेंगे। बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर गणतंत्र की जय हो और गणतंत्र के हत्यारे को सजा मिले।‘
‘कोरोना के बढ़ते खतरे के लिए मोदी जिम्मेदार’
बता दें, चौथे चरण के मतदान के दिन यानी 10 अप्रैल को सीतलकूची के 126 नंबर बूथ पर 5 लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन राजनीतिक हिंसा के मद्देनजर चुनाव आयोग ने 72 घंटे तक राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। इस कारण ममता बनर्जी अगले दिन माथाभांगा आने वाली थीं लेकिन नहीं आ पाई थी।
ममता बनर्जी ने कोरोना के बढ़ते खतरों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘तीन माह पहले मोदी को पत्र लिखे थे। सभी को बिना पैसा को इंजेक्शन देंगे लेकिन नहीं दिया। एक वर्ष पहले कोविड अच्छा हो गया था। यदि सभी को इंजेक्शन दे दिया गया होता तो इतना संक्रमण तो नहीं बढ़ता। फिर कोविड हो रहा है, इसके लिए दोषी नरेंद्र मोदी है और उसका स्वास्थ्य दफ्तर दोषी है।‘