पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Election 2021) को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में लगी हुई है। प्रदेश में 3 चरणों के चुनाव हो चुके हैं। आगामी कुछ ही दिनों में 5 चरणों में 203 सीटों पर मतदान होने वाले हैं। प्रदेश की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) राज्य की सत्ता में वापसी की कोशिशों में लगी है।
वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस चुनाव में जीत हासिल कर सरकार बनाने का दावा कर रही है। राज्य की सियासत में जमकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। कुछ मामलों पर चुनाव आयोग की ओर से एक्शन भी लिया जा रहा है।
इसी बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने चुनाव आयोग से सवाल किया है कि चुनाव आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभी तक कितने नोटिस जारी किए गए हैं?
जानें क्या है मामला?
दरअसल, चुनाव आयोग (Election Commission) को बीजेपी प्रतिनिधिमंडल से शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि 3 अप्रैल को हुगली के तारकेश्वर की चुनावी रैली के दौरान ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मुस्लिम मतदाताओं से कहा कि वे अपना वोट अलग-अलग दलों में न बंटने दें। जिसके बाद चुनाव आयोग ने पाया है कि उनका भाषण जन प्रतिनिधित्व कानून और आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन करता है। आयोग ने इस मामले में नोटिस जारी कर ममता बनर्जी को 48 घंटों के भीतर जवाब देने को कहा है।
ममता बनर्जी ने दी प्रतिक्रिया
आज गुरुवार को डोमजूर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इस मामले पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘यह मायने नहीं रखता है, चाहे मेरे खिलाफ 10 कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएं। मैं सभी को एकजुट होकर मतदान करने के लिए कह रही हूं, कोई विभाजन की बात नहीं की है। नरेंद्र मोदी के खिलाफ कितनी शिकायतें दर्ज हुई? वह हर दिन हिंदू-मुस्लिम करते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘उन लोगों के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की हैं, जिन्होंने नंदीग्राम के मुसलमान को पाकिस्तानी कहा है? क्या उन्हें शर्म नहीं आई? वे मेरे खिलाफ कुछ नहीं कर सकते। मैं हिंदुओं, मुसलमानों, सिखों, ईसाइयों और आदिवासियों के साथ हूं।’
पश्चिम बंगाल में बेहतरीन रहा है TMC का रिकार्ड
बता दें, पश्चिम बंगाल में पिछले एक दशक से ममता बनर्जी का प्रभुत्व रहा है। पिछले 2 चुनावों से ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाते आ रही है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2016 (West Bengal Election 2016) में TMC को 211 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
वहीं, बंगाल चुनाव 2011 (West Bengal Election 2011) में टीएमसी ने 184 सीटों पर कब्जा जमाया था। दूसरी ओर TMC को टक्कर देने का दावा कर रही BJP साल 2016 में मात्र 3 सीटें ही जीत पाई थी। ऐसे में इस चुनाव में कौन किस पर भारी पड़ेगा, किसके हाथों में जाएगी सत्ता की चाभी, यह चुनावी नतीजों की घोषणा के साथ ही 2 मई को पता चल जाएगा।