राजनीतिक पार्टियां पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Election 2021) की अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है, प्रदेश में 8 चरणों में चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। प्रदेश में चुनाव 27 मार्च से शुरु होने वाला है…जिसके लिए राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरु कर चुकी है।
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में TMC को टक्कर देने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज 60 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा सकती है। वहीं, दूसरी ओर इस बात की चर्चा भी तेज हो गई है कि आज शुक्रवार को प्रदेश की सत्तारुढ़ TMC अपने पूरे 294 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है।
नंदीग्राम में ममता vs शुभेंदु?
खबरों के मुताबिक TMC के सभी उम्मीदवारों के नाम तय किए जा चुके हैं। सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के लिए शुक्रवार का दिन हमेशा से लकी और खास रहा है। पिछले दो विधानसभा चुनावों में भी शुक्रवार को ही उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। ऐसे में आज शुक्रवार को ममता बनर्जी आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा सकती है।
बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चे में है। क्योंकि उम्मीद लगाई जा रही है कि इस सीट पर ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी को जोरदार टक्कर दे सकती हैं। साथ ही ममता बनर्जी अपने विधानसभा सीट भवानीपुर से भी चुनाव लड़ सकती है।
जानें कैसा है पश्चिम बंगाल की सियासी गणित?
बता दें, पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटें हैं। पिछले दो चुनावों में टीएमसी का रिकार्ड बेजोड़ रहा है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2016 में टीएमसी ने 211 सीटों पर जीत हासिल की थी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। तब कांग्रेस पार्टी ने 44 और वाम दलों ने 26 सीटों पर कब्जा जमाया था।
बीजेपी के हिस्से में मात्र 3 सीटें आई थी। वहीं, अगर हम पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2011 की बात करें तो टीएमसी ने तब भी बहुमत हासिल कर सरकार बनाई थी। विधानसभा चुनाव 2011 में टीएमसी 184 सीटें जीतने में सफल रही थी।
तो वहीं, कांग्रेस पार्टी ने 42 और वाम दल ने 40 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था। इस बार के चुनाव में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है लेकिन स्थिति क्या होगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।