ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, 70 की जगह मिल रहे 4 PSA प्लांट्स को लेकर उठाए सवाल!

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, 70 की जगह मिल रहे 4 PSA प्लांट्स को लेकर उठाए सवाल!

देश में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। हर राज्यों में मामले बेतहाशा बढ़ते जा रहे हैं और हर रोज काफी ज्यादा संख्या में मौतें भी हो रही है। कई राज्यों ने संपूर्ण लॉकडाउन लगा रखा है जिसके चलते उन राज्यों में संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। लेकिन कई राज्यों में हालात अभी भी कुछ ठीक नहीं है। 

देश के कई राज्यों में अभी भी ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है। टीएमसी शासित पश्चिम बंगाल की हालत भी कुछ वैसे ही है। इसी बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेशर स्विंग एडसोर्पशन प्लांट्स (PSA) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। 

PSA प्लांट्स को लेकर उठाए सवाल

ममता बनर्जी ने अपने पत्र में लिखा, ‘हमें बताया गया था कि 70 पीएसए प्लांट्स दिए जाएंगे लेकिन अब कहा जा रहा है पहले फेज में सिर्फ 4 प्लांट ही जाएंगे और बाकी प्लांट्स को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है।‘ सीएम ने अपने पत्र में लिखा कि दिल्ली के निर्णय न ले पाने के चलते प्लांट स्थापित करने की हमारी योनाओं और क्षमताओं पर बुरा असर पड़ रहा है। 

दरअसल, कोरोना के दूसरे चरण में ही पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 संपन्न हुआ। कई अदालतों ने इसे लेकर चुनाव आयोग पर सवाल भी खड़े किए थे। चुनाव के समय से ही राज्य में मामलों में इजाफा होने लगा था। अब हालात दिन प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं। 

राज्य में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है। जिसे लेकर लगातार सवाल भी उठ रहे हैं। ममता बनर्जी ने इससे पहले भी पीएम मोदी को पत्र लिखा था और कोरोना से जुड़ी चीजों से टैक्स हटाने की मांग की थी। जिसके बाद देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जबरदस्त पलटवार किया था।

पश्चिम बंगाल में अब तक 12 हजार से ज्यादा मौतें

बता दें, देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। हर दिन कोविड-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। हालांकि रोजाना के आंकड़ों में कमी जरूर हुई है। शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए जिससे संक्रमित की कुल संख्या बढ़कर 10,73,956 हो गई। कोरोना वायरस से 129 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,857 हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here