पश्चिम बंगाल की राजनीतिक गलियारों में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां काफी तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। प्रदेश की सत्तारुढ़ पार्टी टीएमसी ममता बनर्जी के चेहरे पर चुनावी मैदान में है।
तो वहीं, दूसरी ओर अन्य राजनीतिक पार्टियों ने अभी तक सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है। पश्चिम बंगाल का नंदीग्राम विधानसभा सीट (Nandigram Seat) इस चुनाव में काफी चर्चे में है। क्योंकि इस सीट से प्रदेश की मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और TMC से BJP में शामिल हुए नेता शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) चुनाव लड़ने वाले हैं।
दोनों के नामों की घोषणा हो गई है। शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) इस सीट से ममता बनर्जी को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराने का दावा करते आ रहे हैं। नंदीग्राम (Nandigram Seat) से चुनाव लड़ने का बाद आज ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पहली बार नंदीग्राम पहुंची है।
‘अपना नाम भूल सकती हूं नंदीग्राम नहीं…’
आज मंगलवार को उन्होंने कहा, सब कुछ भूल सकती हूं लेकिन नंदीग्राम नहीं भूल सकती। अपना नाम भूल सकती हूं लेकिन नंदीग्राम नहीं भूल सकती। ममता बनर्जी के साथ मंच पर सुब्रत बक्शी और मंत्री पुर्णेंदु बसु उपस्थित थे। इस अवसर पर 10 हजार बूथ कमेटी के सदस्य उपस्थित थे, उन्होंने कहा कि यदि वह समझेंगे कि वह नंदीग्राम से चुनाव लड़ें, तो लड़ूंगी। यदि नहीं बोलेंगे, तो नामांकन नहीं करूंगी।
इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि जमीन आंदोलन में सिंगुर और नंदीग्राम को एक साथ जोड़ दिया गया था। मेरे दिमाग में था कि वह नंदीग्राम या सिंगुर से चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा, नंदीग्राम में मेरी गाड़ी पर पेट्रोल बम मारा गया था। उस समय कोई नहीं था, वह रास्ते पर थी। सीएम बनर्जी ने बताया…राज्यपाल ने कहा था कि उन्हें मारने की कोशिश की गई थी, मैं स्कूटर से आई थी।
‘नंदीग्राम पूरे विश्व में पहुंच गया है’
ममता बनर्जी ने कहा, लोगों में भेद नहीं होता है। कोई 70 और 30 की बात करेंगे लेकिन कहेंगे कि हम 100 हैं। नंदीग्राम पूरे विश्व में पहुंच गया है। उन्होंने कहा, नंदीग्राम से क्यों खड़े हुए, वह घर का केंद्र था। वहां से आते-जाते थे।
उन्होंने कहा, जब अंतिम बार आई थी तब एमएलए ने इस्तीफा दे दिया था। नंदीग्राम सीट खाली था…उस समय बोला था कि नंदीग्राम से चुनाव लडूंगी। सीएम ने कहा, आपलोगों के साहस, छात्र-युवा का उत्साह, अल्पसंख्यकों का प्यार देख कर गए थे, यही नंदीग्राम की दो आंखें हैं।
11 मार्च को जारी होगी घोषणापत्र
बता दें, ममता बनर्जी के करीबी रह चुके शुभेंदु अधिकारी इस बार नंदीग्राम से ममता बनर्जी को ही टक्कर देने वाले हैं। नंदीग्राम की सीट अधिकारी परिवार की गढ़ रही है। ऐसे में यह मुकाबला काफी शानदार होने वाला है। खबरों के मुताबिक कल 10 मार्च को हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल करेंगी। बताया जा रहा है कि 11 मार्च को ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए टीएमसी की चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगी।