देश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन देश के तमाम नेता अभी भी पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। कुछ नेताओं ने कोरोना के खतरे को देखते हुए अपनी रैलियां रद्द कर दी है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी कोलकाता में चुनावी रैलियां न करने का फैसला लिया है। साथ ही अन्य क्षेत्रों में उनकी रैलियों की समयसीमा कम हो गई है। इसी बीच ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य के तीन चरणों को मतदान एक या दो दिन में कराए जाएं।
‘राज्य में वैक्सीन की बहुत जरुरत’
आज सोमवार को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, ‘मैं निर्वाचन आयोग से हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर चुनाव के अंतिम तीन चरण एक या दो दिन में पूरे कराए जाएं।‘
उन्होंने कहा कि वह बड़ी-बड़ी रैलियां नहीं कर रही हैं, वरन कई रैलियों पर रोक भी लगाई है। उन्होंने कहा कि राज्य में वैक्सीन की बहुत ही जरूरत है, ऑक्सीजन की जरूरत है। वैक्सीन को लेकर पीएम को पहले भी पत्र लिखे थे लेकिन वैक्सीन नहीं दिया गया।
सीएम बनर्जी ने कहा कि कोरोना से मुकाबले के लिए राज्य सरकार ने टास्क फोर्स का गठन किया है। राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है। कल से स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। आतंक का कोई कारण है, राज्य सरकार कदम उठा रही है। सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति घटा कर 50 फीसदी कर दी गई है।
बंगाल में कोरोना से 10,568 मौतें
बता दें, 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल (West Bengal Election 2021) में चुनाव आयोग (Election Commission) ने 8 चरणों में मतदान कराने का फैसला लिया था। उनमें से 5 चरणों के मतदान हो चुके हैं। आने वाले कुछ ही दिनों में शेष 3 चरणों के मतदान संपन्न हो जाएंगे। चुनावी नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। राज्य में अगले 3 चरणों के चुनाव 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होने वाले हैंष
गौरतलब है कि राज्य में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 8419 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में कोरोना के एक्टिव मामले 49,638 पहुंच गए हैं और अभी तक 10,568 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। जिसे लेकर टीएमसी सरकार लगातार महत्वपूर्ण कदमें उठा रही है।