पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। 294 विधानसभा सीटों वाले बंगाल में उन्होंने अभी 291 सीटों पर टीएमसी उम्मीदवारों की घोषणा की है। प्रदेश की कालिपांग, दार्जिलिंग और कार्सियांग विधानसभा सीट पर उन्होंने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
ममता बनर्जी ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि करीब 27-28 विधायक हैं, जिन्हें इस बार टिकट नहीं मिला है। TMC की ओर से 50 महिला उम्मीदवार, 42 मुस्लिम उम्मीदवार, 79 SC उम्मीदवार और 17 ST उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।
नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) इस चुनाव में नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाली है। इस बात के पहले कयास लगाए जा रहे थे लेकिन आज मामला साफ हो गया है कि सीएम बनर्जी नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ेगी। बताया जा रहा है कि TMC से बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी बीजेपी की टिकट पर ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से चुनाव लड़ सकते हैं। नंदीग्राम की सीट अधिकारी परिवार का गढ़ माना जाता है।
गौर करने वाली बात यह है कि शुभेंदु अधिकारी अभी तक टीएमसी के टिकट पर ही चुनाव लड़कर जीतते आए थे। लेकिन इस बार बीजेपी के टिकट पर उस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे में पिछले 1 दशक से पश्चिम बंगाल में शासन कर रही ममता बनर्जी को सीधा टक्कर देना किसी के लिए भी आसान काम नहीं होगा।
शिवपुर से लड़ेंगे मनोज तिवारी
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इससे पहले भवानीपुर विधानसभा सीट से चुनाव में जीत हासिल किया था। लेकिन इस बार इस सीट से उन्होंने सोवानदेब चटर्जी को मौका दिया है। टीएमसी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इस चुनाव में 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टिकट नहीं मिलेगा। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने इस बात को दोहराते हुए कहा कि 80 साल से अधिक उम्र के लोगों को टिकट नहीं मिल रही है।
पश्चिम बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री अमित मित्रा और मंत्री पुर्णेंदु बसु इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव में जीत हासिल करने के बाद विधान परिषद का गठन होगा और उसमें उन्हें समाहित किया जाएगा। हाल ही TMC में शामिल हुए टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी को शिवपुर से टिकट मिला है।
रिकार्ड बहुमत से जीतती आ रही सीएम बनर्जी
बता दें, पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटें हैं। TMC पिछले दो बार से प्रदेश मे पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती आ रही है। विधानसभा चुनाव 2011 में ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी ने 184 सीटों पर जीत हासिल की थी। तो वहीं, 2016 के चुनाव में यह आंकड़ा 211 पहुंच गया था।
ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के रेस में है। ममता बनर्जी के नेतृत्व में TMC पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने वाली पहली पार्टी बन गई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस-वाम दल का गठबंधन जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकता है।