पश्चिम बंगाल (West Bengal Election 2021) में आज 6 मार्च को तीसरे चरण के मतदान हो रहे हैं। प्रदेश के तीन जिलों के 31 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इन 31 सीटों के लिए 205 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी TMC एक बार फिर से सत्ता में वापसी की कोशिशों में लगी है।
तो वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस चुनाव में ममता बनर्जी को टक्कर देने का दावा कर रही है। इसी बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीजेपी पर केंद्रीय बलों के दुरुपयोग का आरोप लगाया हैऔर चुनाव आयोग की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए हैं।
सीएम बनर्जी ने बोला हमला
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, ‘केंद्रीय बलों का व्यापक दुरुपयोग बेरोकटोक जारी है। इस मुद्दे को बार-बार उठाने के बावजूद चुनाव आयोग एक मूक दर्शक बना हुआ है, जबकि कई जगहों पर केंद्रीय बलों का दुरुपयोग किया जा रहा है, जो टीएमसी मतदाताओं को खुलेआम डराने और एक पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए कई लोगों को प्रभावित कर रहे हैं।’
इन सभी सीटों पर धारा 144 लागू
बता दें, पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 8 चरणों में मतदान होने वाले हैं। दो चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और आज तीसरे चरण का चुनाव चल रहा है। राज्य के तीन जिले हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना की 31 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है।
हावड़ा की 7, हुगली की 8 और दक्षिण 24 परगना की 16 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सभी सीटों को संवेदनशील घोषित किया गया है और साथ इन इलाकों में धारा 144 लागू है।
पिछले चुनाव में टीएमसी को मिली थी 211 सीटें
गौरतलब है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में TMC लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की कोशिशों में लगी है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2016 (West Bengal Election 2016) में TMC ने 211 सीटों पर जीत हासिल की थी।
तो वहीं, बीजेपी को 3 सीटों पर जीत मिली थी। प्रदेश में इस बार बीजेपी लहर की बात कही जा रही है। बीजेपी नेता 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं लेकिन 3 सीटों से एकाएक 200 के आंकड़े को पार करना लगभग नामुमकिन प्रतीत होता है।
हालांकि, स्थिति क्या होगी, सत्ता पर किसका कब्जा होगा, क्या ममता बनर्जी को बीजेपी हरा पाएगी…इन सभी सवालों के जवाब 2 मई को चुनावी नतीजों की घोषणा के साथ ही सार्वजनिक हो जाएंगे।