मल्लिकार्जुन खड़गे को मिली कांग्रेस के ‘हाथ’ की जिम्मेदारी
कांग्रेस पार्टी में अब खड़गे युग की शुरूआत हो गयी है. सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे (Veteran leader Mallikarjun Kharge) ने 26 अक्टूबर को एक समारोह में औपचारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) का पद संभाल लिया है।
सोनिया गांधी ने सौंपी पार्टी की कमान
कांग्रेस मुख्यालय में हुए समारोह में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव का प्रमाण पत्र और बैटन (baton) सौंपा गया जिसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे औपचारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष बना गये हैं. वहीं पदभार संभालने पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-आज मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है, आज एक सामान्य कार्यकर्ता को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष चुनकर ये सम्मान देने के लिए आप सबका हार्दिक आभार और धन्यवाद देता हूं।
पूर्व अध्यक्ष ने कही ये बात
वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के पदभार सँभालने के बाद कांग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा-मैं नए पार्टी अध्यक्ष खड़गे जी को बधाई देती हूं। सबसे अधिक संतोष इस बात का है कि जिन्हें अध्यक्ष चुना है वे एक अनुभवी और धरती से जुड़े हुए नेता हैं। एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए अपनी मेहनत और समर्पण से इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खड़गे को अध्यक्ष पद की कमान सौंपकर वे राहत महसूस कर रही हैं। उनके सिर से बोझ उतर गया है। अब खड़गे यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
खड़गे के लिए बीजेपी है बड़ी चुनौती
कांग्रेस की कमान संभाल रहे हैं 80 वर्षीय खड़गे के लिए बीजेपी एक बड़ी चुनौती है. जहाँ बीजेपी (BJP) पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सत्ता पर काबिज है और भी राज्यों में अपना दम दिखा रही है. वहीं खड़गे के लिए बीजेपी को टक्कर देना एक बड़ी चुनौती है.
खड़गे ने ऐसा शुरू किया था राजनीती करियर
गुलबर्गा नगर परिषद के प्रमुख के रूप में अपने करियर की शुरुआत करते हुए खड़गे साल 1972 से 2008 के बीच 9 बार MLA रहे. वहीं इसके बाद खड़गे 2009 से 2019 तक 2 बार लोक सभा MP रहे. इसी के साथ 2009 और 2014 से वो उन्होंने लोकसभा सांसद के रूप में भी काम किया है। इसके बाद सोनिया गांधी ने खड़गे को राज्यसभा में लाईं और फरवरी 2021 में उन्हें विपक्ष का नेता बनाया गया। वहीं राजनीति में 50 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले नेता, खड़गे एस निजलिंगप्पा के बाद कर्नाटक के दूसरे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष हैं और जगजीवन राम के बाद यह पद संभालने वाले दूसरे दलित नेता हैं।
Also Read- जानिए कौन है जस्टिस चंद्रचूड़, जो होंगे देश के 50वें Chief justice