दिल्ली में मानसून की पहली बारिश शुरू हो गई है और इसका असर दिल्ली के लोगों पर काफी भारी पड़ा है। दरअसल, दिल्ली में रातभर इतनी बारिश हुई कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 का पार्किंग शेड गिर गया। लोहे का भारी-भरकम ढांचा चंद सेकंड में ही ढह गया। इसकी वजह से वहां गाड़ियां चपेट में आ गईं। पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। खबर लिखे जाने तक इस हादसे में 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जबकि 1 व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। टर्मिनल बिल्डिंग के बाकी हिस्से को बंद कर दिया गया है, हर चीज की गहनता से जांच की जा रही है।
और पढ़ें: DGP की बेटी से शादी, महिला मित्र से नजदीकियां, IPS अंकित मित्तल हुए सस्पेंड
आईजीआई एयरपोर्ट पर जिस जगह पर यात्रियों को उतारा जाता है, उसके ठीक ऊपर लोहे का शेड है। कैब ड्राइवर यात्रियों को लेने-छोड़ने के लिए यहीं खड़े होते हैं। भारी बारिश की वजह से शेड मौत का जाल बनकर गिर गया। देखते ही देखते वहां चीख-पुकार मच गई। घायल लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई। मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां भेजी गईं, जिन्होंने बचाव अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया कि छत की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी गिर गई। जिससे कारें पिचक गईं। वहीं इस हादसे के बाद से लोगों को निकाले जाने के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाने का काम शुरू है। घायलों को भी निकालकर अस्पताल भेजा गया।
#WATCH दिल्ली फायर सर्विसेज के एक अधिकारी ने बताया, “दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई। मौके पर 3 दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं।”
(वीडियो सोर्स- दिल्ली फायर सर्विस) pic.twitter.com/2nAHStecQQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
नागरिक उड्डयन मंत्री का बयान आया सामने
टर्मिनल 1 में हुए हादसे के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम हादसे पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव कार्य जारी है। आपको बता दें कि एहतियात के तौर पर टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें रोक दी गई हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने दी जानकारी
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DIAL) के अधिकारी के अनुसार आज सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से बाहर निकलने वाले यात्रियों के लिए बनाए गए पुराने शेड का एक हिस्सा सुबह करीब 5 बजे गिर गया। इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं और बचाव दल घायलों की मदद में जुटे हुए हैं। इस घटना के कारण टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें फिलहाल रोक दी गई हैं और सुरक्षा कारणों से यात्री चेक-इन काउंटर भी बंद कर दिए गए हैं। हमें परेशानी के लिए खेद है और किसी भी असुविधा के लिए खेद है।
और पढ़ें: महिला कांस्टेबल से प्यार डिप्टी एसपी को पड़ा भारी, हो गया डिमोशन, बन गए सिपाही