उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नाम अब बदला जाएगा। मैनपुरी सैनिक स्कूल अब शहीद जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया। सीएम योगी ने कहा कि ये शहीद जनरल रावत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
सीएम योगी ने इसको लेकर ट्वीट करते हुए कहा- ‘मां भारती के अमर सपूत, देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम ‘जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल’ किया गया है।’
‘
गौरतलब है कि देश के CDS जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोग बीते दिनों एक हेलीक्रॉप्टर हादसे में मारे गए थे। 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 12 अन्य अधिकारी शहीद हो गए थे।
बता दें कि मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल की शुरुआत 1 अप्रैल 2019 को हुई थी। उत्तर प्रदेश सरकार और रक्षा मंत्रालय के बीच 30 अप्रैल 2015 को हुए एक समझौते के आधार पर इस स्कूल की स्थापना की गई थीं।