महाराष्ट्र की उद्धव सरकार इस वक्त काफी ज्यादा
चर्चाओं में हैं। अनिल देशमुख पर जो वसूली के आरोप लगे, उसको लेकर राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ हैं। इस
मुद्दे की गूंज बीते दिन संसद में भी सुनाई दी थीं। ये विवाद तो इस वक्त उफान पर
है ही, लेकिन इससे अलग अमरावती से निर्दलीय
सांसद नवनीत राणा की एक चिट्ठी ने नया विवाद खड़ा कर दिया।
नवनीत राणा ने लगाया
शिवसेना सांसद पर आरोप
लेटर लिखकर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर कई गंभीर आरोप लगाए। दरअसल, बीते दिन नवनीत राणा ने संसद में देशमुख के 100
करोड़ वाले वसूली के मुद्दे को उठाया था। उनका आरोप है कि इस मसले को उठाने के
चलते शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उनको धमकी दीं। नवनीत के आरोपों के मुताबिक
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उनको जेल में डालने की धमकी दी।
इस मसले पर अब नवनीत ने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को भी चिट्ठी लिखीं और एक्शन
लेने की मांग की। साथ ही साथ वो पहले ही FIR दर्ज कराने की भी बात कह चुकी हैं।
मामले को लेकर भिड़े दोनों
एक नया बवाल खड़ा हो गया। वहीं नवनीत के आरोपों पर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत की
तरफ से भी जवाब दिया गया। उन्होनें कहा कि उनके जो बात करने का तरीका नहीं, वो सही नहीं। आप उनका वीडियो निकालकर देखें। जब वो
उद्धव ठाकरे का नाम लेती हैं, तो उनकी बॉडी
लैंग्वेज को देखना..एकदम तिरस्करणीय बात करती हैं।
वहीं अरविंद सावंत के इस बयान को लेकर भी नवनीत राणा ने उन पर पलटवार
किया। उन्होनें कहा कि मैनें असल मुद्दों पर ही सदन में बात की। मुझे जो अधिकार
संविधान और लोगों ने दिए उसके हिसाब से ही बात की।
इससे शिवसेना सांसद को मिर्ची लग गई। अरविंद सावंत का कहना हैं कि मेरी बॉडी
लैंग्वेज ठीक नहीं। अब कोई पुरुष मुझे ये बताएगा कि मुझे किस तरीके से अपनी बात
रखनी चाहिए। क्या कोई सांसद बताएगा मुझे। ये मेरा तरीका है कि किस तरह से मैं अपन
विचार रखूं। मैनें संसद में जब अपने भाषण को खत्म किया तो क्रॉस करते हुए उन्होनें
मुझे कहा कि अब तुम्हारी बारी है, तुमको जेल
भेजना है।
लेटर में अरविंद सावंत पर लगाए ये आरोप
बता दें कि नवनीत राणा ने जो लेटर लोकसभा स्पीकर, पीएम और गृह मंत्री को लिखा, उसमें ये आरोप लगाए कि मुझे शिवसेना सांसद अरविंद
सावंत ने लोकसभा लॉबी में बोला कि ‘तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है, मैं देखता हूं। तेरे को भी जेल में डालेंगे। इससे पहले शिवसेना के
लेटर हेड पर और फोन पर मेरे चेहरे पर तेजाब डालने और जान से मारने की धमकी कई बार
मुझे मिल चुकी हैं।
नवनीत राणा ने आगे ये भी कहा कि जिस तरह से शिवसेना सांसद ने मुझे
धमकी दी, वो मेरे साथ साथ देश की महिलाओं का
अपमान हैं। इसलिए शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर कड़ी से कड़ी पुलिस की जाएं, ऐसी मेरी मांग हैं।