कोरोना के बढ़ते कहर ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ाई हुई है। देश में
कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। ये लहर पहली वाली से भी तेज नजर आ रही है।
क्योंकि इस दौरान तेजी से कोरोना केस बढ़ते दिख रहे है। देश में कोरोना संक्रमितों
का आंकड़ा काफी स्पीड में बढ़ रहा है। बीते कई दिनों से रोजाना 50 हजार से ऊपर नए
केस सामने आने लगे है।
महाराष्ट्र में कोरोना की बेकाबू रफ्तार
कोरोना के बढ़ते कहर का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल
रहा है। राज्य से डेली 30 हजार के ऊपर कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है। ऐसे में
ये सवाल लगातार चर्चाओं में बना हुआ है कि क्या महाराष्ट्र में कोरोना की इस बेकाबू
रफ्तार को रोकने के लिए क्या लॉकडाउन लगाया जाएगा?
रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में
संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए थे। ठाकरे ने कहा था कि लोग नियमों का पालन
नहीं कर रहे, इसलिए लॉकडाउन पर विचार किया जा सकता है। हालांकि अब महाराष्ट्र में इसको
लेकर ही राजनीति तेज हो रही है। लॉकडाउन के फैसले को लेकर महाराष्ट्र की महाविकास
अघाड़ी सरकार में ही दो सुर सुनाई देने लगे है।
‘हम लॉकडाउन झेलने के सक्षम नहीं’
एक तरफ तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों को
पूर्ण लॉकडाउन के ऑप्शन खुले रखने के निर्देश दिए। वहीं दूसरी ओर सहयोगी दल NCP
महाराष्ट्र में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नजर नहीं आ रही। NCP
नेता नवाब मलिक ने कहा है कि हम एक और लॉकडाउन झेलने के सक्षम नहीं।
NCP नेता नवाब मलिका ने कहा कि हमने सीएम
को अन्य विकल्पों पर भी विचार करने को कहा। कोरोना के बढ़ते केस के चलते उन्होनें
प्रशासन से लॉकडाउन को लेकर तैयार रहने के निर्देश दिए। लेकिन इसका ये मतलब नहीं
कि लॉकडाउन लगाना ही ऑप्शन है। अगर नियमों का अच्छे से पालन लोग करते हैं, तो इससे
बचा जा सकता है।
केवल महाराष्ट्र सरकार ही नहीं बीजेपी भी राज्य
में लॉकडाउन लगाने के फैसले के समर्थन में नजर नहीं आ रही। महाराष्ट्र बीजेपी के
प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि कोरोना संकट को रोकने के लिए अब लॉकडाउन कोई
उपाय नहीं। सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि हर आम आदमी, व्यापारी ऐसे फैसले
का विरोध करेगा।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र
में कोरोना की रफ्तार डरावना रूप ले चुकी है। राज्य से बीते दिन 31 हजार नए मामले
सामने आए। हालांकि ये बीते कुछ दिनों से कम केस थे। लेकिन फिर भी राज्य में बढ़ते
केस की वजह से महाराष्ट्र में एक बार फिर से पाबंदियां बढ़ने लगी। पूरे महाराष्ट्र
में नाइट कर्फ्यू लागू है। वहीं कई जिलों में लॉकडाउन में लगाया गया है। लेकिन इन
सबके कोरोना की स्पीड कम होने का नाम नहीं ले रही। महाराष्ट्र के अलावा भी कई और
राज्य है, जहां कोरोना का कहर बढ़ता दिख रहा है। जिसमें गुजरात, पंजाब, दिल्ली
समेत कई दूसरी जगह शामिल है।