देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बेतहाशा बढ़ते जा रहे हैं। जिसे लेकर विपक्षी पार्टियों की ओर से लगातार केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है।
देश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पिछले दिनों 100 रुपये के पार पहुंच गई थी। मौजूदा समय में भी स्थिति ऐसी ही बनी हुई है। पेट्रोल, डीजल के साथ-साथ उपभोक्ताओं को घरेलू गैस की कीमतों की मार भी झेलनी पड़ रही है। यूपीए की सरकार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने पर बॉलीवुड की ओर से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थी।
लेकिन मौजूदा समय में इस गंभीर विषय पर बॉलीवुड की चुप्पी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना साहब पटोले ने बेतहाशा बढ़ रही पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस की कीमतों पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की चुप्पी को लेकर हमला बोला हैं।
अमिताभ और अक्षय निशाने पर
नाना पटोले ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते महानायक अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे कलाकारों को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार में पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों पर आप चुप क्यों हैं?
कांग्रेस नेता ने कहा कि ये लोग हर बात पर ट्वीट करते है फिर इतने बड़े मुद्दे पर चुप क्यों है? सोचने वाली बात यह है कि विदेश से कोई इस सरकार के खिलाफ ट्वीट कर दे तब भी ये सरे सितारे उसे जवाब देने में लग जाते है, फिर अब क्या हुआ? यह आम लोगो का प्रश्न है क्या इसलिए इन्हें फर्क नहीं पड़ता।
मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे सितारों ने तब ट्वीट किए थे, जब पेट्रोल की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर हो गई थी। इसकी कीमत करीब 100 रुपए प्रति लीटर है, वे चुप क्यों हैं? क्या उनमें तानाशाह मोदी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है?
मोदी सरकार में मंत्री को बोलने की इजाजत नहीं
उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार लोकतांत्रिक तरीके से काम करती थी, इसलिए वे इसकी आलोचना कर सकते थे। पर इस सरकार में तो मंत्री को ही बोलने की इजाज़त नहीं होती तो बाकि कैसे बोलेंगे। पटोले ने कहा, पेट्रोल डीजल की कीमतों के बढ़ने से सभी चीजें महंगी होती जा रही हैं…पर इसपर बोलने की किसी की हिम्मत नहीं।
उन्हें पता है अगर वो इसबारे में कुछ बोले तो उन्हें ट्रोल करने वाले मोदी भक्त कम नहीं हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से आम आदमी को राहत देने के लिए पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम कम किए जाने की अपील की है।