श्रीराम की नगरी अयोध्या में भूमाफिया ने हड़पी 95 वर्षीय महंत की जमीन, मचा बवाल

Mahant Jugal Bihari Das, महंत जुगल बिहारी दास
Source- Google

अयोध्या में हनुमानगढ़ी के एक 95 वर्षीय महंत इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं और ये चर्चा उनका डेथ की जानकारी देकर साढ़े चार बिगहा जमीन पर कब्ज़ा करने को लेकर है. दरअसल, हनुमानगढ़ी के महंत जुगल बिहारी दास ने शिकायत दर्ज करी है कि भू-माफिया द्वारा उनकी जमींन पर कब्जा किया गया हैं और अब उन्हें उनकी जमीन से बेदखल कर दिया गया है.

Also Read- यूपी के CM का बयान- ‘सनातन है भारत का राष्ट्रिय धर्म’ , जानिए इसपर क्या कहता है भारतीय संविधान. 

जानिए क्या है मामला 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महंत जुगल बिहारी दास की बरहटा माइन में साढ़े चार बिगहा जमीन थी लेकिन गौरीशंकर ने उन्हें मृत बताकर करोड़ों की जमीन हड़प ली. इसी के साथ महंत ने ये भी जानकरी दी कि आरोपी ने उन्हें उनकी जमीन से भगा दिया और पिस्तौल दिखाकर डराने की कोशिश करी है और अब वह पिछले 10 साल से खुद को जीवित साबित कर अपनी जमीन वापस लेने के लिए कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं.

डेथ सर्टिफिकेट बनाकर महंत की जमीन पर किया कब्जा

भू-माफिया गौरीशंकर ने अयोध्या के महंत जुगल बिहारी दास को मृत दिखाया और इसके लिए भू-माफिया ने अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर 95 साल के महंत युगल बिहारी दास के नाम का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट भी बनावाया और इसके बाद महंत के नाम जो भी जमीन थी उन्हें कागजों में अपने नाम करवा लिया. इस बाबत जब महंत को धोखाधड़ी का पता चला तो उन्होंने भू-माफिया के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई. लेकिन, इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई.

लखनऊ हाईकोर्ट में की अपील – महंत जुगल बिहारी दास

हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले महीने ही जनता दर्शन के दौरान जमीन से जुड़ी शिकायतों पर कहा था कि अगर कोई दबंग या माफिया किसी की जमीन कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए. वहीं इस ऐलान के बाद मीडिया के माध्यम से महंत युगल बिहारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही, लखनऊ हाईकोर्ट में भी अपील की है और अब हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में पूरे मामले की सुनवाई शुरू होने जा रही है.

वकील ने किया ममाले का खुलासा 

वही, वकील प्रभात कुमार उपाध्याय ने बताया कि महंत युगल बिहारी का यह मामला उनके पास आया है और उन्होंने बताया कि भू-माफिया गौरीशंकर ने महंत को मृतक दिखाकर उनकी जमीन पर कब्जा करके अपने नाम कर लिया है. हम लोगों ने आज उनकी फोटो कोर्ट में करवा दी है. जल्द ही उनके बयान होंगे. मामले में अधिकारियों की मिलीभगत से जो पूरा खेल हुआ है उस बात का भी पता चलेगा.

Also Read- योगी बाबा ने अब तक गिराए इतने माफियाओं के विकेट, लिस्ट में शामिल हैं ये बड़े नाम…. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here