बीजेपी शासित मध्यप्रदेश से एक दिल दहला देने वाली वीडियो सामने आ रही है। जिसमें एक शादीशुदा 20 वर्षीय महिला को उसके मायके वाले जमीन पर घसीट कर और पेड़ में लड़का कर लाठी डंडे से जमकर पिटाई करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है।
यूजर्स इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देते दिख रहे हैं। कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर ने भी इसे भयानक बताया है, साथ ही उन्होंने नेशनल कमिशन ऑफ वूमन और मध्यप्रदेश के डीजीपी को टैग कर इस मामले पर संज्ञान लेने की अपील की है।
5 दिन पहले ही हुई थी पीड़िता की शादी
खबरों के मुताबिक 28 जून को पीड़ित महिला की शादी पास ही गांव के एक लड़के से हुई थी। शादी के बाद उसका पति मजदूरी करने के लिए गुजरात चला गया। जिससे नाराज होकर वह ससुराल में बिना किसी को बताए अपने मामा के गांव चली गई थी। जिससे नाराज होकर उसके मायके वाले उसे घर लाये और गुस्साए परिजनों ने उसे पेड़ से बांधा और डंडे बरसाते हुए अपनी भड़ास निकाली। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में घटित हुई इस घटना ने सभी को सकते में डाल दिया है। जिले के पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी के अनुसार यह घटना जिला पुलिस मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बोरी थाने के बड़े फुटतालाब गांव में नानची अजनार (पीड़ित महिला) के साथ हुई।
MP के अलीराजपुर के बोरी थाने अंतर्गत एक महिला को परिवारवालों ने पेड़ से लटकाकर इसलिए मारा क्योंकि वह कथित रूप से घर छोड़ कर भाग जाती थी।
मामला सामने आने के बाद, महिला के पिता सहित दो चचेरे भाई पर FIR। @DGP_MP@vinodkapri @abhisar_sharma @TribalArmy @Profdilipmandal @rohini_sgh pic.twitter.com/yXNVVFjCOk
— Kashif Kakvi (@KashifKakvi) July 2, 2021
खबरों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है। जिसमें पीड़िता के मायके वालों को आरोपी बनाया गया है। पीड़िता के भाई केल सिंह निनामा, कारम निनामा, दिनेश निनामा और उदय निनामा को आरोपी बनाकर पुलिस कार्रवाई कर रही है।