मध्यप्रदेश के कई इलाकों में आज भी व्याप्त है छुआछूत की प्रथा, समाज का एक बड़ा हिस्सा कर रहा भेदभाव का सामना

Madhya Pradesh still prevalent untouchability practice
source: google

कहने को आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, लेकिन आज भी हमारे बीच जातिवाद और छुआछूत जैसी बुराइयां व्याप्त हैं। इसका एक उदाहरण मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से सामने आया है। दरअसल, यहां दलित लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाता और न ही उन्हें ट्यूबवेल से पानी लेने दिया जाता है। यहां के लोग इस भेदभाव से इतने तंग आ चुके हैं कि उन्होंने अपना अलग मंदिर बना लिया है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

और पढ़ें: दलित महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और बलात्कार के मामलों को क्यों नहीं दी जाती अहमियत? जानिए इसके पीछे की सच्चाई

दलित घरों में पुजारी भी नहीं आता

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के पास खेरी गांव है। यह गांव 150 घरों की बस्ती से बना है, लेकिन इस छोटे से गांव में दलितों के साथ बहुत ज्यादा भेदभाव किया जाता है। गांव वालों का कहना है कि उन्हें मंदिर में जाने की इजाजत नहीं है। पुजारी भी उनके घर नहीं आते। मंदिर में भी उन्हें बाहर से ही भगवान के दर्शन करने पड़ते हैं। दलित ग्रामीणों के साथ इस हद तक भेदभाव किया जा रहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पट्टे भी आवंटित नहीं किए जा रहे हैं। उनके घर की हालत इस कदर हो गई हैं कि अब उनके बच्चों के लिए शादी के रिश्ते भी गांव में आने बंद हो गए हैं। इस बस्ती के दलित लोगों के साथ हर कदम पर भेदभाव किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने सुनाई आपबीती

बीबीसी से बात करते हुए गांव के दलित लादेव सिंह जांगड़ा कहते हैं कि जब से पैदा हुए हैं, तब से उन्हें “इस भेदभाव” का सामना करना पड़ रहा है और “अभी भी” उन्हें इसका सामना करना पड़ रहा है। वे कहते हैं, “हमारे पास कोई मंदिर नहीं है। ना ही कभी था। उनके (दूसरे समुदायों के) पास मंदिर हैं।”

बनाया अलग मंदिर

यह सिर्फ़ खेरी गांव का मामला नहीं है। चांदबढ़ में भी यही स्थिति है। चांदबढ़ सीहोर जिला मुख्यालय के पास का इलाका है, जहां दलितों की अच्छी खासी आबादी है। यहां के लोगों का आरोप है कि भेदभाव के चलते अब उन्होंने अपने समुदाय के लिए अलग मंदिर बना लिया है, ताकि कोई उन्हें मंदिर जाने से न रोके।

Madhya Pradesh
Source: Google

पानी को लेकर भी भेदभाव

इस कॉलोनी के बाहर सड़क के किनारे एक हैंडपंप है, जहां से कॉलोनी की महिलाएं पानी भरती हैं। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि यह हैंडपंप ही पानी का एकमात्र साधन है, क्योंकि उनका आरोप है कि गांव में जो पानी का कनेक्शन आया है, उससे उनकी कॉलोनी में पानी नहीं आता। ग्रामीणों का कहना है कि पानी का कनेक्शन देने के नाम पर उनसे पैसे भी लिए गए। लेकिन उनका आरोप है कि गांव में जो पानी की टंकी है, उससे उनकी कॉलोनी में पानी नहीं आता। उनका आरोप है कि ऐसा भी भेदभाव की वजह से हो रहा है।

Madhya Pradesh
Source: Google

और पढ़ें: राजस्थान में दलित, आदिवासी और महिलाओं के विरुद्ध उत्पीड़न जारी, सत्ता बदली लेकिन नहीं बदले हालात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here