भारतीय जनता पार्टी शासित मध्य प्रदेश में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। तमाम बड़े नेताओं के अच्छे दावे के बावजूद मध्यप्रदेश बीजेपी के अंदरखाने चल रही कलह दिन प्रतिदिन ऊभर कर सामने आती दिख रही है। इस राज्य में आने वाले कुछ ही दिनों में 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होने वाले हैं।
जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में लग गई है। बीजेपी और कांग्रेस पार्टी जोर-शोर से इन चुनावों की तैयारियों में लगी है। इसे लेकर बीजेपी की ओर से बीते दिनों प्रभारी मंत्रियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई थी।
जिसमें शिवराज सरकार की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं देखने को मिली। जिसके बाद से ही प्रदेश की सियासत में बवाल मचा हुआ है।
दो लोगों की बीच में कूद पड़े भदौरिया
वन मंत्री विजय शाह के पहनावे से नाराज यशोधरा राजे सिंधिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसके बाद विजय शाह ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी। लेकिन इन दोनों की बातचीत में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कूद पड़े। जिसके बाद विवाद बढ़ता गया।
हालात ऐसे हो गए कि खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया उठकर कैबिनेट हॉल से बाहर चली गईं। जब लौटी तो राज्य के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने बीच बचाव कर मामले को ठंडा किया।
खबरों की मानें तो जब यशोधरा राजे सिंधिया और अरविंद भदौरिया के बीच बहस हो रही थी तो राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वहां नहीं थे। वह इस घटना के करीब 15 मिनट बाद पहुंच लेकिन तब तक स्थिति सामान्य हो गई थी।
जानें कैसे शुरु हुआ विवाद?
दरअसल, कैबिनेट हॉल में यशोधरा राजे सिंधिया और उषा ठाकुर समेत राज्य के कई मंत्री बैठे थे। जिसके कुछ देर बाद राज्य के वन मंत्री विजय शाह आकर यशोधरा की सामने वाली कुर्सी बैठे। बैठने से पहले उन्होंने अपने कुर्ते को झटकारा, जिससे उनका कुर्ता और पजामा थोड़ा इधर-उधर सरक गया। इस पर यशोधरा राजे सिंधिया ने उन्हें टोकते हुए कहा, ये क्या तरीका है शाह जी…पीछे महिलाओं भी बैठी हैं, उषा ठाकुर भी बैठी हैं। जिस पर विजय सिंह ने सामान्य प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जी-जी। इसी बीच अरविंद भदौरिया बीच में कूद पड़े।
अरविंद भदौरिया: विजय जी आप देखा करो, वो महाराजा हैं और आप राजा हो?
यशोधरा राजे: आपको क्या बीच में बोलने की आदत है? उस दिन रेत के मसले पर भी बीच में बोल रहे थे।
अरविंद भदौरिया: आप बोलने से नहीं रोक सकतीं। मैं भी तो अपनी बात रखूंगा, आप CM तो हैं नहीं।
विश्वास सारंग ने किया बीच बचाव
यशोधरा राजे गुस्से में बोली, ठाकुर!, आंखें मत दिखाओ। तुम मुझसे बदतमीजी कर रहे हो। इस पर भदौरिया ने तेज आवाज में कहा, मैं सिर्फ अपनी बात कह रहा हूं और ये मेरा हक है। इसी बीच चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने बीच बचाव करते हुए दोनों को शांत कराया।
उन्होंने कहा, आप सब शांत हो जाइए…यह सब अच्छा नहीं लगता। जिसके बाद यशोधरा राजे सिंधिया बैठक कक्ष से बाहर निकल गई और जब थोड़ी बाद वापस लौटी तो विश्वास सारंग ने कहा, आप दोनों कुछ नहीं बोलेंगे। उसके कुछ ही देर बाद बैठक शुरु हुई।
पिछले दिनों ऊर्जा मंत्री और खेल मंत्री में हुआ था विवाद
बताते चले कि यह पहली बार नहीं है कि शिवराज सरकार के मंत्री आपस में उलझते दिखे हों…इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है। पिछले दिनों ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आपस में भिड़ गए थे। जिसके बाद प्रद्युमन सिंह तोमर ने माफी मांगी थी।