एमपी के इंदौर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है। वीडियो में कुछ लोग एक चूड़ी वाले के साथ जमकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस शख्स की पिटाई वीडियो में करते लोग दिख रहे हैं, उसकी पहचान 25 साल के तस्लीम के तौर पर हुई। क्योंकि तस्लीम एक मुस्लिम शख्स है और बताया जा रहा है कि वो एक हिंदू इलाके में चूड़ी बेच रहा था, जिसकी वजह से मामले ने सांप्रदायिक रंग लेना भी शुरू कर दिया। इस दौरान विपक्ष और आम लोग दोनों के निशाने पर है एमपी की शिवराज सरकार।
तस्लीम ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी की है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। तस्लीम जो आरोप लगा रहे हैं, उसके मुताबिक भीड़ ने उनसे उनकी जाति पूछी और फिर उसके बाद उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
चूड़ी बेचने वाले ने लगाए ये आरोप
तस्लीम के अनुसार वो चूड़ी बेचने का काम करता था। रविवार को कुछ लोगों ने उनसे जाति पूछी। जैसी ही उसने अपना नाम बताया, तो वो उसके साथ मारपीट करने लगे और चूड़ियां भी तोड़ दी। वहीं लोग का इस मामले पर ये कहना है कि चूड़ी बेचने के बहाने युवक महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहा था।
‘धर्म छिपाकर बेच रहा था चूड़ी, इसलिए हुआ विवाद’
वहीं इस बीच मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसको लेकर बवाल बढ़ गया। दरअसल, नरोत्तम मिश्रा ने पिटाई मामले में बयान देते हुए कहा कि चूड़ी वाला इलाके में अपना धर्म छिपाकर चूड़ी बेच रहा था, इसलिए विवाद हुआ। उन्होंने ये भी कहा कि युवक को पीटने वालों के साथ में जिसकी पिटाई हुई उस पर भी कार्रवाई होगी।
सोमवार को एमपी के गृह मंत्री ने कहा कि इंदौर से सामने आई घटना की जांच में जो तथ्य मिले, उसके मुताबिक चूड़ी बेचने वाला शख्स नाम बदलकर चूड़ियां बेच रहा था। उसने चूड़ी बेचने के लिए हिंदू नाम रखा हुआ था। उसके पास से 2 आधार कार्ड भी मिले। सावन में हिंदू महिलाओं को चूड़ियां पहनाने पर विवाद हुआ। सवाल है कि उसने अपना धर्म क्यों छिपाया? सही नाम से घूमे , कौन रोक रहा है, लेकिन उसने ऐसा क्यों किया?
‘धर्म की तख्ती लगाकर व्यापार करें’
दूसरी ओर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का शिवराज सरकार पर आरोप लगाया कि एमपी सरकार कार्रवाई ना करने के लिए पुलिस पर दबाव बना रही है। वो बोले कि गृह मंत्री ने जो बयान दिया वो दुर्भाग्यपूर्ण है। सबने वीडियो देखा कि कैसे बेरहमी से बच्चे को पीटा गया, जबकि वो गिड़गिड़ा रहा था। गृह मंत्री के प्रभार का जिला का ये हाल है। एक तो बच्चे को बेरहमी से पीटा गया और फिर उस पर ही कार्रवाई की गई।
उन्होंने आगे कहा कि ये सबकुछ सरकार के संरक्षण में किया जा रहा है। गृह मंत्री कह रहे हैं कि धर्म बदलकर चूड़ी बेच रहा था, तो मैं पूछना चाहूंगा कि क्या अब हम धर्म की तख्ती गले मे लगाकर व्यापार करें? वो समाज को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं।
सिर्फ विपक्ष ही नहीं आम लोग भी इस मामले को लेकर सूबे की शिवराज सरकार पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं। साथ ही मुस्लिम युवक को पीटने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करने की मांग उठा रहे हैं।