भारतीय जनता पार्टी शासित उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण नीति जारी कर दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे जारी करते हुए कहा था कि बढ़ती आबादी विकास में बाधक है। जिसे नियंत्रण किए जाने को लेकर सरकार की ओर से सार्थक कदम उठाया गया है। इसे लेकर विपक्षी पार्टियों की ओर से सवाल भी उठाए जा रहे हैं।
एनडीए शासित बिहार में यूपी की जनसंख्या नीति को लेकर सीएम और डिप्टी सीएम ने अलग-अलग बयान दिए। अब बीजेपी शासित मध्यप्रदेश में भी जनसंख्या नियंत्रण नीति को लेकर चर्चा शुरु हो गई है। शिवराज सिंह चौहान सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग पहले ही इस नीति का समर्थन कर चुके हैं। इसी बीच एक अन्य बीजेपी विधायक ने इसका समर्थन किया है। जिनके 9 बच्चे हैं।
बीजेपी विधायक का बयान
मध्यप्रदेश के सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रामलल्लू वैश्य ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून सभी के लिए एक जैसा होना चाहिए। हम दो, हमारो दो का नारा लाया गया लेकिन क्या ये संभव हो सका। खबरों की माने तो इस बीजेपी के इस विधायक के ही 9 बच्चे हैं और यह जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों को ज्ञान बांटते दिख रहे हैं।
रामलल्लू वैश्य ने आगे कहा, ‘आप हिंदुओं से कहेंगे कि नसबंदी कराओ और दूसरे भाइयों से कहेंगे कि फ्री हो जाओ तो ये दो तरह की बात नहीं होंगी। पूरे देश में एक ही तरह का कानून जरूरी है। भारत में पहले आया था कि 2 बच्चों से ज्यादा होने पर कोई चुनाव नहीं लड़ सकता। लेकिन जब बीजेपी सरकार आई तो फ्री कर दिया, जनसंख्या बढ़ती चली गई। इस पर आज विचार करने की जरूरत है।‘
बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि मैं जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन करता हूं लेकिन यह सभी के लिए एक जैसा होना चाहिए।
दिग्विजय सिंह ने बोला था हमला
बताते चले कि बीजेपी विधायक से पहले कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि जनसंख्या नीति की कोई जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा था कि पूरे देश में बिना किसी कानून के हमारी कुल प्रजनन दर चार बच्चे प्रति महिला से घटकर लगभग 2-3 बच्चे पर आ गई है और संभावना है कि 2025 तक कुल प्रजनन दर 2.1 पर आ जाएगी। इसलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की जरुरत नहीं है।
दिग्विजय सिंह ने कहा था कि इस देश में फैल रही गरीबी, महंगाई एवं बेरोजगारी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून की बात कर रही है।