आम जनता पर महंगाई का सितम है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा। बल्कि दिन पर दिन ये बढ़ती ही चली जा रही है। पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों ने पहले ही जेब ढीली हो चुकी है। अब रसोई गैस के दामों में आग लगती ही चली जा रही है। एक बार फिर से LPG सिलेंडर के दाम बढ़ गए है। आज बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर में आज 25 रुपये तक का इजाफा हुआ।
25 रुपये की हुई बढ़ोत्तरी
इसी के साथ महीने में ऐसा तीसरी बार हो रहा है, जब सिलेंडर के दाम बढ़े। अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलो का LPG सिलेंडर 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये का हो गया है। सिलेंडर के बढ़े हुए ये दाम 25 फरवरी से लागू हो गए। वहीं इससे पहले 15 फरवरी को सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े थे। यही नहीं 4 फरवरी को LPG सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थीं। जिसका सीधा मतलब ये है कि 21 ही दिनों में सिलेंडर का रेट 100 रुपये बढ़ गया है।
3 महीने में 200 रुपये बढ़ा रेट
अगर पिछले तीन महीनों में देखें तो गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये तक बढ़ गए है। दिसंबर तक LPG सिलेंडर के रेट 594 रुपये था। जिसमें एक दिसंबर को इजाफा हुआ और ये बढ़कर 644 रुपये पहुंच गया। इसके बार दोबारा से 50 रुपये बढ़े और सिलेंडर का दाम 694 रुपये हो गया। फिर फरवरी में तीन बार दाम बढ़ने की वजह से अब सिलेंडर का रेट 794 रुपये तक पहुंच गया है।
पेट्रोल-डीजल ने पहले ही बढ़ाई हुई है टेंशन
सिलेंडर के दाम ऐसे वक्त बढ़े है, जब पेट्रोल-डीजल के रेट लगातार आसान छूते ही जा रहे है। फरवरी में पेट्रोल-डीजल के दामों में 15 बार बढ़ोत्तरीा हुई। दिल्ली में पेट्रोल 4.38 रुपये और डीजल 4.59 रुपये महंगा हुआ। वहीं जनवरी में भी इसके दाम 10 बार बढ़े थे। जनवरी में पेट्रोल की कीमत में 2.59 रुपये और डीजल में 2.61 रुपये का इजाफा हुआ था। देश में कई जगहों पर पेट्रोल की कीमत सेंचुरी लगा चुकी है। ऐसे में अब रसोई गैस सिलेंडर के दाम पड़ना आम जनता के लिए एक बहुत बड़ा झटका है।