कर्नाटक में कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा की 18 अप्रैल को सरेआम हत्या कर दी गई थी। पिता निरंजन ने हत्या को लव जिहाद बताया है और कार्रवाई की मांग की है। इसे लेकर प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच, हुबली-धारवाड़ पुलिस ने नेहा हत्याकांड पर विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट लिखने के आरोप में दो लड़कों को गिरफ्तार किया है। दोनों लड़के फेसबुक पोस्ट के जरिए नेहा की हत्या का समर्थन करते हुए उसकी हत्या को सही ठहराने की कोशिश कर रहे थे।
और पढ़ें: आजादी के 77 साल बाद भी देश के इन गांवों में नहीं है पीने का पानी, लोग एक-एक बूंद को तरस रहे
प्यार के लिए मांगा न्याय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धारवाड़ के रहने वाले दोनों युवक सोशल मीडिया पर नेहा की हत्या को यह कहकर सही ठहराने की कोशिश कर रहे थे कि नेहा और फैयाज प्यार में थे। उन्होंने कथित तौर पर नेहा और फ़ैयाज़ की तस्वीरें अपलोड कीं, जिसके कैप्शन में लिखा था, “नेहा फैयाज का सच्चा प्यार, प्यार के लिए न्याय।” गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों की पहचान सादिक इमाम साब ताड़कोटा और आदिल के रूप में की गई है। इन दोनों के खिलाफ एक हिंदू कार्यकर्ता ने विद्यागिरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।
फैयाज के पिता ने मांगी माफी
वहीं 23 साल के फैयाज के पिता ने पीड़ित परिवार से माफी मांगी है और अपने बेटे के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। स्कूल के शिक्षक और फैयाज के पिता बाबा साहेब सुबानी ने शनिवार को मीडिया को बताया कि उन्हें घटना के बारे में गुरुवार शाम करीब छह बजे पता चला और वह अपने बेटे की हरकत से पूरी तरह टूट गये। उन्होंने अपने बेटे की गलती स्वीकार करते हुए कहा कि फैयाज और नेहा एक-दूसरे से प्यार करते थे। उन्होंने कहा, ‘फैयाज ने मुझसे कहा था कि वह उससे शादी करना चाहता है, लेकिन मैंने हाथ जोड़कर उसे मना कर दिया था।’ फैयाज के पिता ने अपने बेटे की हरकत की निंदा करते हुए कहा कि किसी को भी महिलाओं पर इस तरह का अत्याचार नहीं करना चाहिए।
लव जिहाद पर राजनीति
नेहा के पिता ने इस बर्बर हत्या को लव जिहाद करार दिया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी और कर्नाटक सरकार इसे मानने से इनकार कर रही है। जहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने इसे आपसी मामला बताया, वहीं उपमुख्यमंत्री ने इसे बीजेपी से जोड़ते हुए दावा किया कि बीजेपी जानबूझकर पूरे राज्य में यह धारणा फैला रही है कि कर्नाटक में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है।
ये है पूरा मामला
हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद निरंजन हीरेमथ की बेटी नेहा हीरेमथ (23) की 18 अप्रैल को बीवीबी कॉलेज के परिसर में कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। वह एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी और फैयाज उसका पूर्व सहपाठी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, फैयाज ने नेहा पर चाकू से कई वार किए। पूछताछ में उसने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन नेहा कुछ समय से उसे नजरअंदाज कर रही थी। वहीं, घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने तुरंत अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।