प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 48.1 किलोमीटर लंबे रेलवे सुरंग का उद्घाटन किया. यह बनिहाल, खारी, सुंबर, संगलदान खंड की सबसे लंबी सुरंग है, जिसकी लंबाई 12.7 किमी है और इसका नाम T 50 है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि अब यह ट्रेन बारामुला से बनिहाल होते हुए संगलदान तक का सफर तय करेगी, जो पूर्व में अंतिम या शुरुआती स्टेशन हुआ करता था.
और पढ़ें: 8 साल के बेटे ने मां को समलैंगिक संबंध बनाते देखा, अगले दिन मिली मासूम की लाश
T-50 टनल
मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने उधमपुर, श्रीनगर, बारामुला रेलवे लाइन पर बनी देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन किया, साथ ही कश्मीर वैली की पहली विद्युत संचालित रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाई. उत्तर रेलवे के उच्चाधिकारी ने बताया कि, पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू में उपस्थित थे, उन्होंने डिजिटल माध्यम से एक वक्त पर दो इलेक्ट्रिक ट्रेनों को हरी झंडी दिखा अपने गंतत्व स्थान के लिए रवाना किया था.जिनमे से एक श्रीनगर से संगलदान और दूसरी संगलदान से श्री नगर के बीच चलेगी.
सुरंग निर्माण में चुनौती
T-50 टनल को बनिहाल और संगलदान के मध्य पड़ने वाली 11 सुरंगों में सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण माना गया. इस परियोजना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक सुरंग निर्माण का कार्य वर्ष 2010 के आस पास शुरू हुआ था, और इसे चालू करने में 14 वर्षों का वक्त लगा. इस सुरंग के भीतर आपातकाल की स्थिति से तत्काल निपटने के लिए सुरक्षा उपाए किए गए हैं. किसी भी इमरजेंसी के हालात में सुरंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए समनांतर सुरंग का निर्माण किया गया है.
सुरंग में आग की घटना से निपटने के लिए रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ पानी के पाइप बिछाए गए हैं, जिससे ट्रेन में लगी आग पर दोनो तरफ से पानी की बौछार की जा सके. साथ ही देश में बनी अन्य लंबी सुरंगों में समानांतर टनल का निर्माण किया गया है.
और पढ़ें: दिल्ली में अब राम के सहारे तुष्टीकरण की तैयारी, दिल्ली सरकार उर्दू में करेगी रामलीला का आयोजन