वैश्विक महामारी कोरोना वायरस देश में एक बार फिर से डरावना रूप लेता जा रहा है। जिस स्पीड से कोरोना के मामले रोजाना बढ़ रहे है, वो हर किसी को परेशान करने वाला है। अगर बात हम पिछले 24 घंटों की करें तो एक दिन में 81 हजार से भी ज्यादा नए मामले सामने आए है, जो बेहद ही चिंताजनक है।
एक वक्त ऐसा था जब देश में 10 हजार से ही थोड़ा ज्यादा मामले तक सामने आने लगे थे। लेकिन अब दोबारा से पिछले साल जैसा हाल होता हुआ नजर आ रहा है। बीते 24 घंटों में 81,466 नए केस सामने आए। वहीं इस दौरान 469 लोगों ने दम भी तोड़ा। महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना की वजह से हालात बेकाबू होते हुए नजर आ रहे हैं।
लापरवाही कोरोना के बढ़ते केस की सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है। इतने केस सामने आने के बाद भी लोग सतर्क नहीं हैं। सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना से जुड़े नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से पाबंदियां लौटने लगी हैं। कहीं पर फिर से लॉकडाउन लगाया, तो कहीं नाइट कर्फ्यू समेत दूसरी पाबंदियां लगाई जा रही हैं। आइए इससे जुड़ी आपको हम कुछ अपडेट बता देते हैं…
सीएम उद्धव ठाकरे करेंगे कोई बड़ा ऐलान
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। राज्य में कोरोना एक बेहद ही खतरनाक रूप लेता हुआ नजर आ रहा है। यहां रोजाना ही 30-40 हजार के बीच नए मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र में एक बार फिर से लॉकडाउन लगने की संभावना है। आज यानी शुक्रवार को रात 8:30 बजे महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे जनता को संबोधित करने वाले हैं। संभावना जताई जा रही हैं कि वो लॉकडाउन या फिर किसी दूसरी पाबंदी का ऐलान कर सकते हैं।
पुणे में 7 दिनों के लिए लगी ये पाबंदियां
वैसे अब तक तो महाराष्ट्र में लॉकडाउन नहीं लगा। लेकिन राज्य के कुछ जिलों में पाबंदी जरूर लगाई जा चुकी हैं। कोरोना की बेकाबू रफ्तार की वजह से पुणे में सख्ती बढ़ाई गई। यहां 7 दिन तक होटल, बार और रेस्त्रां को बंद रखने का फैसला किया गया। साथ में 3 अप्रैल से 12 घंटे यानि शाम 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक का नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया। साथ में यहां शादी और अंतिम संस्कार को छोड़कर सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। अंतिम संस्कार में 20 और शादी समारोह में 50 लोगों ही उपस्थित हो सकेंगे। पुणे में ये पाबंदियां शनिवार से लागू होगी। वहीं अगले शुक्रवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में संपूर्ण लॉकडाउन
पुणे के अलावा छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक यहां पर संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा।
एमपी के इन 4 जिलों में भी लॉकडाउन
मध्य प्रदेश भी भीषण कोरोना की चपेट में है। गुरुवार को यहां से कोरोना के 2546 नए मरीज मिले। जिसके चलते राज्य के चार जिलों रतलाम, बैतूल, छिंदवाड़ा और खरगोन में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया। खरगोन, रतलाम और बैतूल में दो दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया, जो शनिवार और रविवार को लागू रहेगा। वहीं छिंदवाड़ा में तीन दिनों के लॉकडाउन का फैसला किया गया। यहां गुरुवार आधी रात से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर पाबंदी लागू है। लॉकडाउन के दौरान तमाम बाजार बंद रहेंगे। वहीं जो लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। इन चार जिलों के अलावा एमपी के भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लागू होगा। साथ में रविवार को प्रदेश के 12 जिलों में लॉकडाउन लागू रहेगा।
दिल्ली में ऑउट ऑफ कंट्रोल होता कोरोना
इसके अलावा कई और राज्यों में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जिसके चलते कई जगहों पर स्कूल दोबारा से बंद किए जाने लगे। इसमें दिल्ली, यूपी समेत कई राज्य शामिल है। दिल्ली में भी काफी तेज स्पीड से कोरोना बढ़ रहा है। बीते दिन राजधानी से कोरोना के करीब 2800 केस सामने आए। जहां एक वक्त पहले ये घटकर 100 से भी नीचे पहुंच गए थे। वहीं दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी शुक्रवार को एक बैठक भी बुलाई है, जिसमें इस वायरस से लड़ने की रणनीति को लेकर चर्चाएं होगीं।