भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बांग्लादेश पहुंचे। बांग्लादेश की आजादी के 50 वीं सालगिरह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस जश्न के मुख्य अतिथि थे और वह ढाका के नेशनल परेड स्क्वॉयर में हुए भव्य कार्यक्रम में शामिल भी हुए। इस मौके पर पीएम ने अपने भाषण में बांग्लादेश की आजादी के दौरान इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की भूमिका की तारीफ की।
उन्होंने बांग्लादेश से दोस्ती की गांठ मजबूत करते हुए उस पल को भी याद किया जब भारतीय सेना के अदम्य साहस और मदद से बांग्लादेश आजाद हुआ था। लेकिन दूसरी ओर ऐसी खबरें भी निकल कर सामने आ रही है कि बांग्लादेश में पीएम नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर जमकर विरोध हो रहा है।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोग और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें 4 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है।
‘…जबकि मोदी सांप्रदायिक हैं’
बांग्लादेश के चटगांव में हुए विरोध प्रदर्शन में पुलिस के द्वारा झड़प में कम से कम चार लोगों की मौत हुई है। बीबीसी के अनुसार, एक पुलिसकर्मी ने पुष्टि की है कि घायल हुए 4 प्रदर्शनकारियों को अस्पताल ले जाया जा रहा था, जिस दौरान उनकी मौत हो गई।
खबरों के मुताबिक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भी पीएम मोदी के दौरे को लेकर विरोध हुआ था। बताया जा रहा है कि ढाका के बैतुल मुकर्रम इलाके में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बवाल मचा था। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें कई लोगों के साथ-साथ मीडियाकर्मी भी घायल हुए थे।
खबरों के मुताबिक बांग्लादेश में वामपंथी संगठनों की ओर से लगातार पीएम मोदी के इस दौरे का विरोध किया जा रहा है। उनका दावा है कि ‘शेख़ मुजीबुर्र रहमान ने एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के लिए संघर्ष किया जबकि मोदी सांप्रदायिक हैं।‘
निमंत्रण पर बंगाल पहुंचे हैं पीएम मोदी
बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर बांग्लादेश पहुंचे हैं। उन्होंने अपने पड़ोसी और भरोसेमंद देश बांग्लादेश को 12 लाख कोरोना वैक्सीन का तोहफा भी दिया। इससे पहले भी भारत सरकार बांग्लादेश को 12 लाख कोरोना वैक्सीन का तोहफा दे चुकी है।
पीएम मोदी के संदेश से साफ हो गया है कि भारत के लिए बांग्लादेश ना सिर्फ एक पड़ोसी है, बल्कि भारत का बांग्लादेश से सांस्कृतिक जुड़ाव का रिश्ता है और ये हमारे लिए भी गौरव की बात है।