दाऊद इब्राहिम के करीबी और 1993 बम विस्फोट के आरोपी सलीम कुत्ता के साथ पार्टी मनाने वाले उद्धव ठाकरे के पदाधिकारी सुधाकर बडगुजर पर एक बड़ा आरोप लगा है और ये आरोप बीजेपी विधायक नितेश राणे ने लगाए हैं वहीँ इस मामले गंभीर बताते हुए गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एसआईटी से जांच कराने की घोषणा की है. वहीँ ये मामला अब चर्चा का विषय बन गया है जब बीजेपी नेता और राज्य के एक मंत्री गिरीश महाजन भी उसी पार्टी में बैठे दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद अब आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है.
Also Read- संसद कांड : आरोपियों ने किया खुलासा, तीन प्लान और इंटरनेट से सीखी ये तकनीक.]
विधानसभा में पेश हुए पार्टी के वीडियो और फोटो
जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता नितेश राणे ने मीडिया से बात करते हुए कहा- “विधानसभा में साल 1993 बम विस्फोट का मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम के करीबी सलीम कुत्ता ने पैरोल के दौरान एक पार्टी का आयोजन किया था और इस पार्टी में उसके साथ उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता नासिक माहनगर प्रमुख सुधाकर बड़गुजर उसके साथ थे. मेरे पास पार्टी के वीडियो और फोटो हैं, वीडियो में गाने गाए जा रहे हैं और दारू पार्टी हो रही है. इन सब की जांच होनी चाहिए, अगर राजनीतिक नेता खुद को आतंकवादियों से जोड़ते हैं तो हमारा राज्य और देश सुरक्षित नहीं रहेगा.’
वहीं इस मामले को देखते हुए गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पैरोल पर बाहर पर आने वाले आरोपी को पार्टी मनाने की कानून इजाजत नहीं देता. बडगुजर पर जो आरोप लगे हैं, वो बेहद गंभीर है. बम ब्लास्ट के आरोपी के साथ पार्टी मनाना महाराष्ट्र और देश के लिए ठीक नहीं है. सलीम कुत्ता के साथ सुधाकर बडगुजर के क्या संबंध है, इसकी जांच के लिए एक एसआईटी गठित की जाएगी जो पूरे मामले की जांच करेगी.
बडगुजर ने दी मामले पर सफाई
वहीं बीजेपी विधायक नितेश राणे ने सुधाकर बडगुजर पर जो आरोप लगाए हैं उन सभी आरोपों में को लेकर नासिक पुलिस ने शिवसेना (यूबीटी) नेता सुधाकर बड़गुजर से लगभग दो घंटे तक पूछताछ की. वहीं सुधाकर बडगुजर की पत्नी हर्षा बड़गुजर ने बीजेपी नेता द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर कहा है कि, ”यह क्लिप ही झूठी है. यह एक सार्वजनिक कार्यक्रम था. सलीम कुत्ता साहब कौन हैं, हम नहीं जानते. बड़गुजर तो नगर सेवक थे न, तो उनको कोई बुला सकता है न. ऐसे कार्यक्रम में तो लोग जाते ही हैं, नाच-गा सकते हैं. इसका मतलब ये तो नहीं है न कि दोनों मिले हुए हैं.”
आपको बता दें, इस मामले में में नया मोड़ तब आया जब शिवसेना उद्धव गुट की नेता सुषमा अंधारे ने भी एक फोटो जारी किया जिसमें बीजेपी नेता और राज्य के एक मंत्री गिरीश महाजन भी उसी पार्टी में बैठे दिखाई दे रहे हैं.
Also Read- देश जानिए कौन है मक्का के इमाम जो रखेंगे अयोध्या में मस्जिद की नींव.