उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है। हिंदू बहुल इलाके पंजाबपुरा की वकीलों वाली गली में हिंदुओं के घरों के बाहर सामूहिक पलायन की धमकी वाले पोस्टर चिपकाए गए हैं। कॉलोनी वासियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि हिंदू समुदाय के घर को खरीदने वाले समुदाय विशेष के व्यक्ति का बैनामा रद्द किया जाए, नहीं तो हम सब सामूहिक रूप से पलायन कर जाएंगे। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने अपने घरों के दरवाजों पर ‘सामूहिक पलायन’ के पोस्टर भी लगा दिए हैं।
और पढ़ें: OPS vs UPS: यूनिफाइड पेंशन स्कीम और ओल्ड पेंशन स्कीम में से कौन है ज्यादा फायदेमंद? यहां समझें
बरेली के किला थाना क्षेत्र के पंजाबपुरा कॉलोनी के इन सभी लोगों ने विशाल सक्सेना के मकान को एक समुदाय विशेष को बेचे जाने के खिलाफ बरेली पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है। विशाल से कॉलोनी के हर व्यक्ति ने इस डील को रद्द करने की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद कॉलोनी के लोगों ने बड़ी संख्या में कॉलोनी छोड़ने का फैसला किया। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि अगर पुलिस विभाग हमारी मदद नहीं करता है तो हम सभी लोग कॉलोनी छोड़कर चले जाएंगे।
SHOCKING NEWS 🚨 Several Hindu families in Vakilon wali Gali locality in UP’s Bareilly have put up mass exodus poster.
Hindu families have come out in protest against the sale of a house to a Muslim businessman.
One person has reportedly sold his house to a Muslim family.… pic.twitter.com/R9Vj5uXCJh
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) August 25, 2024
क्या पलायन ही है समाधान?
हिंदुओं का दावा है कि मुसलमान हिंदुओं के अलग-अलग त्योहार हैं। ईद पर वे सड़क पर बकरे की कुर्बानी देते हैं। सड़क पर ही खिचड़ी बनती है। वे नमाज पढ़ते हैं। वे रंग नहीं डालते, इसलिए होली पर अगर उन पर रंग डाला गया तो हंगामा हो जाएगा। हम किसी भी हालत में इस परिवार के साथ नहीं रह सकते। बरेली पुलिस प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है। हालांकि इलाके में शांति है, लेकिन अगर यह मामला वापस नहीं लिया गया तो सभी लोग यहां से चले जाएंगे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस विभाग इन लोगों की किस तरह से मदद करेगा।
पुलिस ने दिया बयान
सीओ सिटी संदीप सिंह ने बताया कि थाना किला जिला बरेली क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबपुरा वकीलों वाली गली से संबंधित एक खबर सोशल मीडिया पर लगातार प्रसारित हो रही है। जिसमें यह प्रचारित किया जा रहा है कि कुछ हिंदू परिवारों ने अपने मकानों पर पोस्टर लगाकर पलायन करने को कहा है। जब उक्त मामले की जांच की गई तो पता चला कि इसी मोहल्ले के विशाल सक्सेना ने हाल ही में 12 जुलाई को अपना पुश्तैनी मकान कुमारी शबनम उम्र करीब 60 वर्ष को 20 लाख रुपये में बैनामा कराकर बेचा था।
जब आस-पड़ोस के लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इस बिक्री का विरोध किया। इस संबंध में दोनों पक्षों से बातचीत की गई है और दोनों पक्ष उपरोक्त मुद्दे को सुलझाने पर सहमत हैं। इस मुद्दे को जल्द से जल्द बातचीत के माध्यम से सुलझा लिया जाएगा।
और पढ़ें: पंजाब में शहीदों की विधवाओं की संख्या सबसे ज्यादा, जानिए रक्षा मंत्रालय के आंकड़े क्या कहते हैं?