कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बुधवार आधी रात को 100 लोगों की हिंसक भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की। यहां तक कि प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को भी पीटा गया और अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। मेडिकल कॉलेज में अराजकता फैल गई। हालात ऐसे थे कि हिंसक भीड़ ने अस्पताल की इमरजेंसी को भी नहीं बख्शा। यहां तक कि पंखे, लाइट और दूसरे उपकरण भी नहीं बख्शे गए।
अस्पताल में घंटों तक भीड़ ने अफरा-तफरी मचाई। अधिकारी चुपचाप देखते रहे। बाद में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे। लेकिन सवाल ये उठता है की आखिर यह भीड़ कौन थी? क्या वे किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े थे या नहीं? चलिए हम आपको बताते हैं।
आधी रात को अस्पताल में क्या हुआ?
आधी रात को जब महिलाएं “रिक्लेम द नाईट” के लिए मार्च कर रही थीं, तो चालीस से ज़्यादा गुंडे वहां आ गए और जूनियर फिजीशियन के मंच को तोड़ दिया। उन्होंने अस्पताल में ज़बरदस्ती घुसकर आपातकालीन विभाग को नुकसान पहुंचाया। डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने अधिकारियों से मदद मांगी, लेकिन उन्हें कभी मदद नहीं मिली। गुंडे यह भी चिल्ला रहे थे, “हमें न्याय चाहिए।” इससे पता चलता है कि गुंडों द्वारा प्रदर्शनकारियों के प्रयासों को विफल करने का जानबूझकर किया गया प्रयास सफल रहा। जिस चीज़ पर अभी ध्यान देने की ज़रूरत है, वह यह है कि ये लोग प्रदर्शनकारियों के बीच क्या कर रहे थे।
अभिषेक बनर्जी ने क्या कहा
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्होंने गोयल से बात की है और उनसे आग्रह किया है कि “यह सुनिश्चित करें कि आज की हिंसा के लिए जिम्मेदार सभी लोगों की पहचान की जाए और उन्हें जवाबदेह ठहराया जाए, और अगले 24 घंटों के भीतर उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाए, चाहे उनकी राजनीतिक संबद्धता कुछ भी हो।” उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आरजी कार में आज रात की गुंडागर्दी और बर्बरता ने सभी हदें पार कर दी हैं। एक जनप्रतिनिधि के तौर पर, मैंने अभी-अभी कोलकाता पुलिस कमिश्नर से बात की है। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मांगें जायज हैं। उन्हें सरकार से कम से कम इतनी ही उम्मीद करनी चाहिए। उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।”
भाजपा ने ममता को घेरा
इस बीच, भाजपा नेता और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि यह तोड़फोड़ तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने की है, जिन्हें पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भेजा था। अधिकारी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ‘ममता बनर्जी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पास शांतिपूर्ण विरोध रैली में अपने टीएमसी गुंडों को भेजा है। उन्हें लगता है कि वह दुनिया की सबसे चतुर व्यक्ति हैं और लोग उनकी इस चालाक योजना को नहीं समझ पाएंगे कि उनके गुंडे प्रदर्शनकारियों के रूप में भीड़ में घुसेंगे और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अंदर तोड़फोड़ करेंगे।’
No Mr. @CPKolkata Vineet Goyal, you and your Police Force are not the target of any “malicious media campaign”. You have drawn the ire of the People and criticism of the Media because of your own deeds.
Let me collate a list which will act as a mirror to you:-
# Why did the… pic.twitter.com/oAByigBVq7
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) August 15, 2024
हंगामे में शामिल 9 लोग गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में 9 लोगों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हंगामे के दौरान 15 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इस बीच अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया है कि दंगाइयों ने मरीजों के लिए रखी दवाइयां भी लूट लीं और चले गए।
और पढ़ें: कोलकता रेप-मर्डर केस: BMC समेत देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर, जानें मामले से जुड़े 4 बड़े अपडेट