जानिए कौन हैं नीना सिंह, जो बनी हैं CISF की पहली महिला चीफ

CISF first woman chief NIna Singh, Nina Singh CISF
Source- Google

Nina Singh CISF – CISF सुरक्षा बल की कमान एक महिला अधिकारी को दी  गयी है और इस महिला अधिकारी का नाम नीना सिंह है. नीना सिंह 2021 में ही सीआईएसएफ से जुड़ी थीं और जुलाई 2024 में वो रिटायर होने वाली है लेकिन रिटायरमेंट से पहले उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है और अब नीना सिंह सीआईएसएफ सुरक्षा बल की चीफ हैं.

Also Read- अयोध्या एयरपोर्ट में दिखेगी त्रेता युग की झलक, जानिए कैसा होगा ये भव्य एयरपोर्ट. 

जानिए कौन है नीना सिंह- Nina Singh CISF

CISF की नयी चीफ नीना सिंह (Nina Singh Birth Place) बिहार के पटना की रहने वाली हैं. पटना के ही महिला कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई है, इसके बाद उन्होंने दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) और अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और राजस्थान कैडर की 1989 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं. इससे पहले सीआईएसएफ की अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) पद पर थीं. वहीँ उन्होने नोबेल प्राइज विनर अभिजीत बनर्जी और एस्थर डुफ्लो के साथ दो रिसर्च पेपर भी लिख चुकी हैं. वे केंद्र सरकार में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.

राजस्थान पुलिस में बनी पहली महिला DG

नयी चीफ नीना सिंह राजस्थान पुलिस में डीजी पद पाने वाली पहली महिला अधिकारी भी थीं. आईपीएस नीना सिंह ने साल 2000 में राजस्थान महिला आयोग के सदस्य सचिव के पद पर थीं, जहां उन्होंने महिलाओं के लिए आउटरीच अभियान चलाया था. इसी के साथ साल 2013 में सीबीआई में संयुक्त निदेशक के रूप में जॉइन किया था, जहां उन्होंने साल 2018 तक इस पद पर सेवाएं दीं. इस दौरान उन्होंने बैंक फ्रॉड, भ्रष्टाचार, आर्धिक आपराधों और कई हाई-प्रोफाइल केसों पर भी काम किया है. इसी के साथ IPS नीना सिंह ने शीना बोरा हत्याकांड, जिया खान सुसाइड और नीरव मोदी पीएनबी घोटाला मामलों की जांच का हिस्सा रही हैं. वहीँ साल 2020 में अति उतकृष्ट सेवा मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है.

54 साल में पहली बार एक महिला अधिकारी बनी CISF चीफ

आपको बता दें, नीना सिंह के पति रोहित कुमार भी राजस्थान कैडर से आईएएस ऑफिसर हैं. वे 2020 -21 में राजस्थान में प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) थे, फिलहाल केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय में सेक्रेटरी हैं. साल 1969 में गठित हुए सीआईएसएफ की कमान पुरुष अधिकारी ही संभाल रहे थे लेकिन अब पहली बार ये कमान एक महिला अधिकारी को दी गयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here