मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है और बीजेपी की तरफ से प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे. इसी के साथ प्रदेश के दो डिप्टी सीएम होंगे और ये जिम्मेदारी जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को सौंपी गई है. इसके साथ ही बीजेपी के सीनियर लीडर नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीँ इस पोस्ट के जरिए हम आपको मध्यप्रदेश के नए दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- मोहन यादव को मिली मध्य प्रदेश की कमान, राज्य में बीजेपी की तरफ से होंगे नए मुख्यमंत्री.
जानिए कौन है जगदीश देवड़ा
जगदीश देवड़ा बीजेपी के कद्दावर नेता की छवि है और उनका जन्म 1 जुलाई,1957 को नीमच जिले के रामपुरा में हुआ था. जगदीश देवड़ा ने अर्थशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स (एम.ए.) की डिग्री हासिल की है. उन्होंने रामपुरा, नीमच, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन, 1979 में पढ़ाई पूरी की और छात्र राजनीति में भी उनका काफी नाम रहा.
जगदीश देवड़ा पिछली शिवराज सरकार में वित्त मंत्री रह चुके हैं. वहीं इस बार जगदीश देवड़ा मध्य प्रदेश के मल्हारगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीते हैं और साल 2008 में जगदीश देवड़ा मल्हारगढ़ से लगातार विधायक चुने जा रहे हैं उन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 में मल्हारगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से 59,024 वोटों से जीत हासिल की. यहां उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार श्यामलाल जोकचंद को हराया है और अब प्रदेश के नए डिप्टी सीएम हैं.
जानिए कौन है राजेंद्र शुक्ला
वहीं दूसरे डिप्टी सीएम मध्य प्रदेश के जाने-माने नेता राजेंद्र शुक्ला हैं. राजेंद्र शुक्ला का जन्म साल 1964 में रीवा मध्यप्रदेश में हुआ था. राजेंद्र शुक्ला ने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की और सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. वहीं साल 1986 में वो सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष बन गए थे. इसके बाद पहली बार उन्हें 2003 में विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका मिला. इसी के साथ साल साल 2008 और 2013 में हुए विधान सभा चुनाव में हुए चुनाव में राजेन्द्र शुक्ल दो बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित हुए. वहीं राजेंद्र शुक्ला को 2003, 2008, 2013 में मंत्री बनाया जा चुका है. वहीं अब वो प्रदेश के नए उप मुख्यमंत्री हैं.
रेंद्र सिंह तोमर होंगे स्पीकर
इसी के साथ नरेंद्र सिंह तोमर को स्पीकर के लिए चुना गया है. नरेंद्र सिंह तोमरमोदी सरकार में कृषि मंत्री थे. उन्होंने मुरैना जिले की दिमनी सीट से चुनाव लड़ा था और प्रचंड जीत हासिल कर विधायक बने. इस चुनाव के लिए तौमर ने नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में कृषि मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. तोमर मध्य प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं.
आपको बता दें, , मध्य प्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया है. मध्य प्रदेश में बीजेपी को 163 सीटों पर जीत हासिल हुई और अब प्रदेश बीजेपी की सरकार होगी.
Also Read- 14 November : बगावत और टूटने की कहानी से भरा पड़ा है शिरोमणि अकाली दल का इतिहास.