22 जनवरी को अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गये हैं. पीएम मोदी समेत कई दिग्गज लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम में भाग लिया और शुभ मुहूर्त में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. राम मंदिर में रामलला की जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी वो मूर्ति बेहद ही सुन्दर है और मूर्ति को देखते ऐसा प्रतीत होता है कि ये मूर्ति अभी कुछ बोलेगी. इस मूर्ति को लेकर कई सारे सवाल है जो लोगों के मन में हैं और इस पोस्ट के जरिए हम आपको अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान हुए रामलला की मूर्ति के बारे में बताने जा रहे हैं.
500 साल का इंतजार हुआ खत्म, अवध में विराजे रामलला.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने X पर वीडियो शेयर कर लिखा : "राम आ गए" #LatestNews #RamMandirPranPrathistha #AyodhyaRamMandir #PranPratishtha #सांस्कृतिककेंद्र #अनुपमखेर #MiraRoad #श्रीराम #विराजो_राम_अयोध्या_धाम #SanatanDharma #JaiSiyaRam #दिव्यमंदिर #मूर्तिप्राण #भगवानराम… pic.twitter.com/Y6AL0G61GZ
— Nedrick News (@nedricknews) January 22, 2024
जानिए क्यों काले रंग में हैं रामलला की मूर्ति
रामलला की मूर्ति में उनके बचपन को दर्शाया गया है. इस मूर्ति में रामलला माथे पर तिलक लगाए मन मोह लेने वाली मुस्कान के साथ नजर आ रहे हैं लेकिन इस मूर्ति का रंग काला है. इस मूर्ति का रंग इसलिए काला है क्योंकि इस शास्त्रों में जिस कृष्ण शिला से रामलला की मूर्ति का निर्माण हुआ है उसे बेहद खास माना जाता है.
भगवान राम की मूर्ति श्याम शिला से बनाई गई है और इसके पीछे की वजह ये हैं कि इस श्याम शिला की आयु हजारों साल है साथ ही जल आदि चीजों से इस मूर्ति को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा साथ ही कहा जा रहा है कि चंदन, रोली आदि लगाने से भी मूर्ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
हो गई श्री रामचन्द्र की वापसी…#LatestNews #RamMandirPranPrathistha #AyodhyaRamMandir #PranPratishtha #सांस्कृतिककेंद्र #अनुपमखेर #MiraRoad #श्रीराम #विराजो_राम_अयोध्या_धाम #SanatanDharma #JaiSiyaRam #दिव्यमंदिर #मूर्तिप्राण #भगवानराम #प्रभुराम #राजाराम #Sita #RamRajya #Bharat… pic.twitter.com/u1zbwVb104
— Nedrick News (@nedricknews) January 22, 2024
जानिए इस मूर्ति की खासियत
रामलला की मूर्ति में बालत्व, देवत्व और एक राजकुमार तीनों की छवि दिखाई दे रही है. इस मूर्ति का वजन करीब 200 किलोग्राम है और ऊंचाई 4.24 फीट, जबकि चौड़ाई तीन फीट है. ये मूर्ति कमल दल पर खड़ी है साथ ही रामलला के हाथ में तीर और धनुष है और कृष्ण शैली में मूर्ति बनाई गई है.
इसी के साथ रामलला की मूर्ति के ऊपर स्वास्तिक, ॐ, चक्र, गदा और सूर्य देव विराजमान हैं. रामलला के चारों ओर आभामंडल है. भगवान राम की भुजाएं घुटनों तक लंबी हैं. मस्तक सुंदर, आंखें बड़ी और ललाट भव्य है. इनका दाहिना हाथ आशीर्वाद की मुद्रा में है. मूर्ति में भगवान विष्णु के 10 अवतार दिखाई दे रहे हैं. मूर्ति नीचे एक ओर भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान जी तो दूसरी ओर गरुड़ जी को उकेरा गया है.
प्रधानमंत्री #नरेंद्रमोदी ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में #रामलला की मूर्ति की 'आरती' की…#LatestNews #RamMandirPranPrathistha #AyodhyaRamMandir #PranPratishtha #सांस्कृतिककेंद्र #अनुपमखेर #MiraRoad #श्रीराम #विराजो_राम_अयोध्या_धाम #SanatanDharma #JaiSiyaRam… pic.twitter.com/AoDsvJ6A5b
— Nedrick News (@nedricknews) January 22, 2024
कर्नाटक के इस मूर्तिकार ने बनाई है ये मूर्ति
रामलला की यह मूर्ति कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है. इसकी खास बात यह है कि इसे एक ही पतथर से बनाया गया है, यानी कि पत्थर में कोई भी दूसरा पत्थर नहीं जोड़ा गया है.
Also Read- अयोध्या विवाद की कहानी, जानिए कैसे टेंट से भव्य राम मंदिर में पहुंचे रामलला.