PhD Sabzi Wala: एक पढ़ा-लिखा व्यक्ति ठेले पर सब्जी बेचने को क्यों हुआ मजबूर? जानिए संघर्ष की पूरी कहानी

Know how an educated person became a PhD Sabzi Wala
Source: Google

आपने सोशल मीडिया पर MBA चायवाला, BTECH पानी पूरी वाले के बारे में खूब सुना होगा कि ये लोग अपनी डिग्री पूरी करने के बाद ठेला खोलकर अपना बिजनेस शुरू करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक अलग ही शख्स के बारे में बताएंगे जो कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और जैसे ही लोगों ने उस शख्स को देखा उनके मन में एक ही सवाल था कि अगर पढ़ाई करने के बाद यही करना है तो फिर पढ़ाई का क्या फायदा। दरअसल, हम बात कर रहे हैं पंजाब के अमृतसर जिले में रहने वाले डॉ. संदीप सिंह उर्फ PHD सब्जीवाला की। जी हां, इस सब्जी विक्रेता ने PhD के साथ-साथ MA भी किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये पढ़ा-लिखा शख्स ठेले पर सब्जी क्यों बेचता है।

और पढ़ें: क्या ट्रैफिक पुलिस को गाड़ी की चाबी निकालने का अधिकार है? जानिए क्या कहते हैं नियम 

चार विषयों में मास्टर डिग्री और एक में पीएचडी करने वाले यह शख्स अब आजीविका चलाने के लिए पंजाब की सड़कों पर सब्ज़ियाँ बेच रहे हैं। डॉ. संदीप सिंह पटियाला में पंजाबी यूनिवर्सिटी में कॉन्ट्रैक्ट प्रोफेसर थे। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के कारण उन्हें अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी। अब वे सड़कों पर घूम-घूम कर सब्ज़ियाँ बेच रहे हैं और कहते हैं कि वे प्रोफेसर की नौकरी से ज़्यादा कमा रहे हैं।

39 वर्षीय संदीप सिंह करीब 11 साल तक पंजाबी यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट में बतौर कॉन्ट्रैक्ट प्रोफेसर काम कर चुके हैं। लॉ में पीएचडी के साथ-साथ उनके पास पंजाबी, पत्रकारिता और राजनीति विज्ञान समेत चार विषयों में मास्टर डिग्री भी है। दिलचस्प बात यह है कि पटियाला की सड़कों पर सब्जी बेचने वाले पूर्व प्रोफेसर अभी भी पढ़ाई कर रहे हैं।

इसलिए छोड़नी पड़ी प्रोफेसर की नौकरी

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, वेतन में कटौती और अनियमित वेतन जैसी समस्याओं के कारण संदीप सिंह ने कॉन्ट्रैक्ट प्रोफेसर की नौकरी छोड़ दी थी। वे कहते हैं, ’11 साल तक मैंने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला में प्रोफेसर के तौर पर भी काम किया, लेकिन इतने सालों की मेहनत के बाद भी सरकार ने मुझे नियमित नहीं किया।

सिंह ने आगे कहा, ‘मैं अब भी प्रोफेसर के तौर पर काम करना चाहता हूं, लेकिन हालात इसकी इजाजत नहीं दे रहे हैं।’ खबरों की मानें तो वह फिलहाल B.LiB की पढ़ाई कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि वह जिंदगी भर पढ़ाई करते रहेंगे।

सब्जी बेचकर चला रहे घर

संदीप सिंह ने बताया कि अब वे प्रोफेसर की नौकरी से ज़्यादा सब्ज़ियाँ बेचकर पैसे कमा रहे हैं। अपने व्यस्त शेड्यूल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे दिन काम करने के बाद, वे घर वापस जाते हैं और अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। यह पूर्व प्रोफेसर हर रोज घर-घर जाकर ठेले पर सब्जी बेचता है। दिलचस्प बात यह है कि उसके ठेले पर एक बोर्ड लगा है, ‘पीएचडी सब्जी वाला

और पढ़ें: राजस्थान का सबसे अनोखा गांव, यहां हर कोई अपने नाम के आगे लगाता है एक ही सरनेम 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here