Richest IAS Officer Amit Kataria: भारत में एक आईएएस अधिकारी का मूल वेतन 56,100 रुपये से लेकर 2,25,000 रुपये तक होता है। भत्ते अलग से शामिल होते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे आईएएस के बारे में बताएंगे जिनकी सैलरी 1 रुपये है। हम बात कर रहे हैं आईएएस अमित कटारिया की। हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले आईएएस अमित कटारिया फिलहाल छत्तीसगढ़ में तैनात हैं। वे 7 साल बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे हैं। आईएएस अमित कटारिया देश के सबसे अमीर अधिकारी माने जाते हैं, जबकि शुरुआत में वे सिर्फ 1 रुपये सैलरी लेते थे। इस खबर ने लोगों को चौंका दिया है, कटारिया की कहानी सिर्फ सैलरी तक सीमित नहीं है, उनकी संपत्ति करोड़ों में है।
और पढ़ें: दो साल तक अमेरिका ने भारत को नहीं दिया तेजस लड़ाकू विमान के लिए इंजन, मोदी सरकार ने लगाया जुर्माना
अमित कटारिया ने आईआईटी से की पढ़ाई- Amit Kataria IAS Education
आईएएस अमित कटारिया देश के टॉप 10 सबसे अमीर आईएएस अफसरों की सूची में शामिल हैं (Richest IAS Officer)। वे छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारी हैं। उन्होंने साल 2003 में आयोजित यूपीएससी परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम से की। वे बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। बताया जाता है कि उनके पिता सरकारी शिक्षक के पद से रिटायर हुए थे।
फैमिली बिजनेस के चलते बने करोड़पति- Amit Kataria IAS Salary
अमित कटारिया की यह संपत्ति उनके पारिवारिक व्यवसाय से आती है। उनके परिवार का गुड़गांव में कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय है, जो उनकी आय का मुख्य स्रोत है। उनका कारोबार रियल एस्टेट से करोड़ों रुपए कमाता है। कटारिया ने खुद को प्रशासन में लाने का फैसला इसलिए किया था ताकि वे व्यवस्था को सुधार सकें और देश की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि वे ईमानदारी से काम करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने अपना वेतन कम कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएएस अमित कटारिया अपनी सरकारी नौकरी की शुरुआत में सिर्फ 1 रुपए सैलरी लेते थे। दरअसल, उनकी सालाना आय लगभग 24 लाख रुपये है, जो कि उनके पारिवारिक व्यवसाय से आती है।
पत्नी भी कमाती है लाखों में- Amit Kataria IAS Net Worth
आईएएस अमित कटारिया की पत्नी अस्मिता हांडा एक कमर्शियल पायलट हैं (Amit Kataria IAS Wife)। उनकी सैलरी भी लाखों में है। वहीं, अमित कटारिया आईएएस की नेटवर्थ करीब 8.90 करोड़ बताई जाती है। (Amit Kataria IAS Net Worth)
आईएएस की सैलरी
आईएएस अधिकारियों का वेतन (IAS Salary)कई चरों द्वारा निर्धारित होता है, जिसमें उनका पद और अनुभव का स्तर शामिल है। 56,000 रुपये के अपने मूल वेतन के अलावा, अमित कटारिया को डीए, टीए और एचआरए जैसे लाभ भी मिलते हैं। लेकिन उनके वेतन का वास्तविक अर्थ उनके काम और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से जुड़ा हुआ है।