कोरोना को लेकर कई देशों को अभी राहत मिलनी ही शुरू हुई थी कि इस बीच पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ाते हुए एक और नया वेरिएंट आ गया। इस नए वेरिएंट को लेकर एक बार फिर दुनिया दहशत में है। कोरोना का ये नया वेरिएंट साउथ अफ्रीका में मिला है, जो पिछले सभी वेरिएंट और भी कई ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये वेरिएंट बहुत तेजी से फैलता है। इस वेरिएंट से जुड़ी जो सबसे डराने वाली बात है कि ये 30 से भी ज्यादा बार म्यूटेंट हो चुका है। WHO ने नए वेरिएंट को Omicron नाम दिया है। साथ ही साथ इसे Variant of Concern भी घोषित किया।
साउथ अफ्रीका में पाया गया ये वेरिएंट
Omicron वेरिएंट सबसे पहले साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना में पाया गया था। यही से ये फैलना शुरू हुआ और अब बेल्जियम, हॉन्ग-कॉन्ग, इजरायल समेत और भी कई देशों तक अपने पैर पसार रहा हैं। नए वेरिएंट पर WHO ने चिंता जताते हुए कहा कि ये काफी खतरनाक हैं और वैक्सीन की दोनों डोज लगा चुके लोगों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। इतना ही नहीं इजरायल में तो एक शख्स ने वैक्सीन की बूस्टर डोज तक लगवाई थी और वो भी इस नए वेरिएंट के चपेट में आ गया।
डेल्टा से भी कई ज्यादा है खतरनाक
दुनिया में अब तक कोरोना के जिस वेरिएंट के सबसे ज्यादा केस सामने आए, वो है डेल्टा वेरिएंट। डेल्टा वेरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में करीब 15 म्यूटेशंस मिले थे। लेकिन Omicron के स्पाइक प्रोटीन में 30 से भी ज्यादा म्यूटेशंस मिले। इसलिए ये डेल्टा वेरिएंट से भी कई ज्यादा संक्रामक और खतरनाक बताया जा रहा है।
भारत में नहीं मिला कोई केस
नए वेरिएंट को लेकर पूरे वर्ल्ड में इस वक्त दहशत का माहौल है। भारत में भी इसे लेकर चिंताएं बढ़ने लगी हैं। इसके चलते सरकार ने ब्रिटेन, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, मॉरीशस, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल को जोखिम वाले देशों की लिस्ट में रखा गया। इन देशों से भी जो भी भारत आ रहे हैं, उनकी दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है। वैसे अब तक राहत की बात ये है कि नए वेरिएंट का एक भी मामला देश में देखने को नहीं मिला।
शुरू होने जा रही इंटरनेशनल फ्लाइट्स
लेकिन साथ में चिंता की भी एक और बात है। दरअसल, देश में एक बार फिर से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने की तैयारी हो रही है। केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही बंद पड़ी इंटरनेशनल फ्लाइट्स को 15 दिसंबर से दोबारा से शुरू करने का ऐलान किया। वहीं अब नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए प्रभावित देशों से आने वाली फ्लाइटों पर बैन लगाने की मांग भी उठाई जाने लगी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर पीएम मोदी से इसको लेकर अपील की।
केजरीवाल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि कोरोना के नए वेरिएंट से प्रभावित देशों से आने वाली सभी फ्लाइट्स को तुरंत रोक दिया जाए। देश बड़ी मुश्किल से कोरोना के कहर से बाहर निकला है। ऐसे में हमें हर वो संभव कदम उठाना चाहिए, जिससे कोरोना का नया वेरिएंट भारत में ना आएं। हालांकि अब तक केंद्र की तरफ से फ्लाइट पर रोक लगाने का तो कोई फैसला नहीं लिया गया। लेकिन हां, ये जरूर है कि सख्ती बढ़ा दी गई।
भारत पहले ही कोरोना की दो भीषण लहरों का सामना कर चुका है, जिसमें लाखों लोगों की मौत तो हुई, इसके साथ ही लॉकडाउन के चलते जिंदगी पूरी तरह से पटरी से उतर गई। इन दो भयंकर वेव का सामना करने के बाद अब देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट ही रही है कि इस बीच नया वेरिएंट मुसीबत ना बन जाए, इसके लिए सरकार क्या करती है..ये देखने वाली बात होगी।